पूजा का ससुराल जलपाईगुड़ी के दिनबाजार में है.पूजा का आरोप है कि उसके पति व ससुराल वाले दहेजलोभी हैं. वो लोग शादी के तुरंत बाद से ही उस पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार करते आ रहे हैं. पेशे से चाय व्यवसायी दिलीप के साथ उसका विवाह 2 मई 2014 को पूरे सामाजिक रीति-रिवाज के साथ हुआ था. पूजा ने आरोप लगाया कि विवाह के 15 दिन बाद पति दिलीप उसे लाटागुड़ी घुमाने के बहाने जंगल ले गया, जहां उसने बुरी तरह से पीट कर अधमरी अवस्था में जंगल में फेंक कर फरार हो गया. जंगल से किसी तरह वह बच कर सिलीगुड़ी स्थित अपने मायके आई. बाद में जलपाईगुड़ी के कोतवाली थाने में पति दिलीप शर्मा, सास जमुना देवी, ससुर नारायण प्रसाद, दो ननदों सुनीता शर्मा व उमा शर्मा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दायर कराया. इसके बाद वह कभी भी ससुराल नहीं गई. कोर्ट-कचहरी के इस दौरान ही पूजा को एक बच्ची भी हो गई. अब यह बच्ची आठ महीने की हो गई है.
पूजा का कहना है कि पति इस बच्ची को अपना न मान कर नाजायज औलाद करार दे रहा है. पूजा ने कहा कि तीन-चार दिन पहले भी दिलीप ने मामले को रफा-दफा करने के लिए जलपाईगुड़ी के निकट दस दरगाह के पास उसे बुलाया, जहां उसने अपने जीजा अजय शर्मा के साथ उसे भरे बाजार में बदनाम किया. पूजा ने कहा कि जब वह अपनी स्कूटी से सिलीगुड़ी लौट रही थी, तब दिलीप और अजय सुनसान इलाके में उसकी स्कूटी जबरन रुकवा कर उसे जंगल में ले गये और एक पेड़ से बांध कर बुरी तरह पीटा. इसके बाद से ही उसका पति फेसबुक व व्हाट्स-अप पर उसे विभिन्न तरीकों व एसएमएस के जरिये बदनाम कर रहा है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के एसीपी तपन आलो मित्र ने कहा कि शनिवार को मामला दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस बारे में जब फोन पर पति दिलीप शर्मा से बातचीत की गयी तो उन्होंने पूजा और उसके मायके वालों पर धोखे से यह शादी कराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पूजा पहले से शादीशुदा थी. उसका नेपाल के विराट नगर में पहले विवाह हुआ था. उस शादी के सबूत उनके पास हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पूजा पर नेपाल में चोरी का एक मामला भी दर्ज हुआ था. दिलीप ने कहा कि उनके साथ शादी के महीने भर बाद ही पूजा गहने लेकर भाग गयी थी. 2 जून, 2014 को जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने में उन्होंने पूजा के लापता होने और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था.