मालदा. रतुआ थाना अंतर्गत कहाला ग्राम पंचायत के हरगोविंदपुर गांव में भतीजे के अपहर्ताओं ने चाचा को गोली मार दी. चिंताजनक स्थिति में चाचा का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है. इस घटना में पुलिस ने दो आरोपियों रबू शेख एवं वासेद हुसैन को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि गत 29 सितंबर को राजपुर मोड़ से कुछ असामाजिक तत्वों ने मोईनुल शेख का उसके घर के सामने से अपहरण किया था. इस घटना के बाद मोईनुल के चाचा हिफाजत शेख ने रतुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने 30 सितंबर को राजापुर इलाके से अपहृत मोईनूल शेख को बरामद किया. इसके बाद पुलिस अपहरण की घटना में शामिल बदमाशों की खोज में जुट गयी. पुलिस को पीछे लगा देख कर अपहर्ताओं ने हिफाजत शेख से बदला लेने की ठान ली.
शनिवार की रात अपहर्ताओं ने हिफाजत शेख के घर पर हमला किया. एक गोली हिफाजत शेख को लगी. पड़ोसियों के चिल्लाने पर हमलावर भाग गये. इस घटना के बाद हिफाजत शेख के परिजनों ने फिर से रतुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि यह मामला किसी पुरानी दुश्मनी या रुपये के लेनदेन का है.