23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दसवीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म

मालदा. ओल्ड मालदा थाना अंतर्गत यात्राडांगा ग्राम पंचायत के पोपड़ा गांव के तीन युवकों पर गांव की ही एक दसवीं की छात्रा के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है. आरोपी तीन युवकों में दो की गिरफ्तारी हो चुकी है लेकिन तीसरा युवक अब भी फरार है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का […]

मालदा. ओल्ड मालदा थाना अंतर्गत यात्राडांगा ग्राम पंचायत के पोपड़ा गांव के तीन युवकों पर गांव की ही एक दसवीं की छात्रा के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है. आरोपी तीन युवकों में दो की गिरफ्तारी हो चुकी है लेकिन तीसरा युवक अब भी फरार है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. छात्रा के पिता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद ओल्ड मालदा थाना की पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है. छात्रा की चिकित्सा जांच भी मालदा मेडिकल कॉलेज में करायी गयी है.

मंगलवार की देर रात गांव के एक घर में श्राद्ध का कार्यक्रम चल रहा था. छात्रा का परिवार वहां से रात के करीब 11 बजे लौटा. रात के करीब 12 बजे दसवीं की वह छात्रा घर से शौच करने निकली थी. उसी समय गांव के ही तीन युवकों ने छात्रा का मुंह दबाकर वहां से ले गये.करीब पांच सौ मीटर दूर एक तालाब के किनारे ले जाकर तीनों युवकों ने छात्रा के साथ बलात्कार किया एवं अचेत अवस्था में उसे वहीं छोड़कर तीनों युवक फरार हो गये.

रात के करीब दो बजे होश आने पर किसी तरह अर्द्धनग्न अवस्था में किशोरी घर वापस लौटी. रात में बेटी की इस अवस्था में देखकर पिता व मां के पैरों तले की जमीन खिसक गयी. अपने पिता व मां को छात्रा ने रोते हुए पूरी घटना सुनायी. घटना सुनते ही छात्रा के परिजन रात में ओल्ड मालदा थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करायी. बुधवार को थाना में छात्रा के पिता ने बताया कि आरोपी तीनों युवक पहले भी उनकी बेटी पर अभद्र टिप्पणी व परेशान किया करते थे. जिसकी जानकारी छात्रा ने कई बार परिजनो को दी थी,लेकिन हमलोगों ने इस अधिक महत्व नहीं दिया.

उन्होंने बताया कि आरोपी युवकों के साथ छात्रा का भाई बहन का रिश्ता था. दूसरी ओर छात्रा ने बताया कि आरोपियों ने इस घटना के विषय में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी है. छात्रा ने तीनों आरोपियों की उचित सजा देने की मांग की है. बुधवार की सुबह ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मालदा पुलिस अधीक्ष प्रसून्न बनर्जी ने बताया कि तीन आरोपी दीपंकर मंडल(28),प्रणव मंडल(27) एवं मेघनाथ मंडल(20) में से दीपंकर व प्रणव को गिरप्तार कर लिया गया है जबकि मेघनाथ गांव छोड़कर फरार है. उन्होंने बताया कि मेघनाथ स्थानीय एक उच्च विद्यालय में 11वीं का छात्र है.पुलिस मेघनाथ को जल्द गिरफ्त में लेने की कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें