11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृकां के आरोपी दबंग नेता ”जॉन” मंत्री के साथ कर रहे चुनावी बैठक

सिलीगुड़ी. तृकां के आरोपी दबंग नेता विजन नंदी उर्फ जॉन मंत्रियों के साथ चुनावी बैठक व जन सभाओं में मंच साझा कर रहे हैं और खुलेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन तृकां, महकमा प्रशासन व पुलिस प्रशासन कर रही है. यह आरोप वाम मोरचा के दार्जिलिंग जिला संयोजक जीवेश सरकार ने सोमवार को प्रेस-वार्ता के […]

सिलीगुड़ी. तृकां के आरोपी दबंग नेता विजन नंदी उर्फ जॉन मंत्रियों के साथ चुनावी बैठक व जन सभाओं में मंच साझा कर रहे हैं और खुलेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन तृकां, महकमा प्रशासन व पुलिस प्रशासन कर रही है. यह आरोप वाम मोरचा के दार्जिलिंग जिला संयोजक जीवेश सरकार ने सोमवार को प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया के सामने लगाया.
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों एनजेपी पुलिस चौकी पर हुए हमले के मद्देनजर वाम मोरचा के अलावा पुलिस की ओर से भी तृकां के दबंग नेता व जिला महासचिव विजन नंदी उर्फ जॉन समेत छह समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. लेकिन सत्ता दल के दबाव में पुलिस आज तक किसी को भी आरोपियों को गिरफ्तार करने का साहस नहीं जुटा पायी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी जॉन व उनके साथियों को पकड़ने के लिए धड़-पकड़ अभियान चलाये हुए है. लेकिन सभी आरोपी फरार हैं.
जबकि जॉन को कल यानी रविवार को पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी के साथ सेवक रोड के होटल में पुलिस की मौजूदगी में ही चुनावी बैठक में मंच साझा करते देखा गया. साथ ही खुलेआम चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं. श्री सरकार ने सिलीगुड़ी महकमा के चुनाव अधिकारी व एसडीओ राजनवीर सिंह कपूर पर निशाना साधा. उन्होेंने कहा कि एसडीओ राज्य सरकार की कन्याश्री प्रकल्प के आड़ में खुलेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं.
श्री सरकार ने कहा कि तृकां के नेता-मंत्रियों, महकमा प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा बार-बार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की एक बार फिर लिखित शिकायत राज्य चुनाव आयोग से की गयी है. साथ ही चुनाव केंद्रीय बलों की तैनाती में कराये जाने की भी अपील की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें