25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल: सभी सीटों पर जीत का दावा

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभी नौ सीटों पर चुनाव जीतने का दावा तृणमूल कांग्रेस ने किया है. तृणमूल कांग्रेस के नेता तथा पंचायत एवं सिंचाई मंत्री सुब्रत मुखर्जी का कहना है कि सिलीगुड़ी महकमा परिषद के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी शानदार सफलता हासिल करेगी और विपक्ष का पूरी तरह से सफाया हो जायेगा. […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभी नौ सीटों पर चुनाव जीतने का दावा तृणमूल कांग्रेस ने किया है. तृणमूल कांग्रेस के नेता तथा पंचायत एवं सिंचाई मंत्री सुब्रत मुखर्जी का कहना है कि सिलीगुड़ी महकमा परिषद के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी शानदार सफलता हासिल करेगी और विपक्ष का पूरी तरह से सफाया हो जायेगा. सिर्फ पंचायत समिति और ग्राम पंचायत ही नहीं, बल्कि महकमा परिषद के सभी नौ सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार जीतेंगे.

श्री मुखर्जी सिलीगुड़ी में पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं तथा आदिवासी विकास परिषद के नेताओं के साथ उच्च स्तरीय बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती वाम मोरचा सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि वाम मोरचा के शासनकाल के दौरान शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी विकास का कोई काम नहीं हुआ. ग्रामीण इलाकों के लोगों को मौलिक अधिकारों से दूर रखा गया. महकमा परिषद चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद विकास के सभी कार्य किये जायेंगे. संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने माकपा नेता तथा सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले अशोक भट्टाचार्य उनसे मिलने के लिए कोलकाता आये हुए थे और वह किसी कारणों की वजह से उनसे नहीं मिल सके थे.

इस बात को अशोक भट्टाचार्य ने अकारण तूल दिया. दरअसल श्री भट्टाचार्य मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह के गैर जरूरी मुद्दों को तूल देते रहते हैं. अशोक भट्टाचार्य पहले मंत्री रहे हैं. उन्हेंे इस बात का पता होगा कि मंत्री का एक मेयर से मिलना व्यस्तताओं की वजह से कभी-कभी संभव नहीं हो पाता. यही बात तब भी हुई थी. वह अपनी व्यस्तताओं की वजह से अशोक भट्टाचार्य से नहीं मिल सके थे. इससे पहले सुब्रत मुखर्जी ने पंचायत चुनाव को लेकर सिलीगुड़ी के एक होटल में अपने पार्टी नेताओं तथा आदिवासी विकास परिषद के नेताओं के साथ एक बैठक की. इस बैठक में उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव, आलोक चक्रवर्ती के अलावा कई नेता उपस्थित थे. तृणमूल कांग्रेस सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव आदिवासी विकास परिषद के साथ मिलकर लड़ रही है.

चाय श्रमिकों का होगा कल्याण : सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि चाय बागानों में काम कर रहे चाय श्रमिकों के कल्याण के लिए राज्य सरकार कई योजनाएं बना रही है. चाय श्रमिकों को लेकर एक फेडरेशन बनाया जा रहा है, जिसके वह अध्यक्ष होंगे. इतना ही नहीं, इस फेडरेशन को तराई, डुवार्स तथा पहाड़ के तीन यूनिटों में बांटा गया है. इन यूनिटों के अध्यक्ष मोहन शर्मा, दोला सेन तथा आलोक चक्रवर्ती होंगे. यह सभी नेता चाय श्रमिकों के कल्याण के लिए काम करेंगे.

सिलीगुड़ी को ज्यादा पानी देना संभव नहीं ः पंचायत तथा सिंचाई मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा है कि गाजलडोबा बांध से सिलीगुड़ी में पेयजल की समस्या दूर करने के लिए अतिरिक्त पानी देना संभव नहीं है. गाजलडोबा बांध का निर्माण ग्रामीण इलाकों में पेयजल की आपूर्ति के लिए किया गया है. फिर भी वह सिलीगुड़ी में पेयजल की समस्या दूर करने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे. वह गाजलडोबा बांध से महानंदा नदी में थोड़ा पानी छोड़ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें