सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव से पहले माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के शिवमंदिर स्थित अठारहखायी में शनिवार रात को तृकां के नेता दुर्लभ चक्रवर्ती पर हुए जानलेवा हमले के विरुद्ध रविवार को तृकां ने काला दिवस मनाया़ साथ ही दार्जिलिंग जिला तृकां के अध्यक्ष व मंत्री गौतम देव के नेतृत्व में सिलीगुड़ी शहर में विशाल धिक्कार रैली भी निकाली गई.
रैली स्थानीय बाघाजतिन पार्क से शुरू हुई जो निगम रोड, कचहरी रोड, अस्पताल मोड़, हाशमी चौक, हिलकार्ट रोड होते हुए सेवक मोड़ स्थित जिला पार्टी मुख्यालय विधान भवन में पहुंच कर समाप्त हुई.
रैली में सिलीगुड़ी के तृणमूल विधायक डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य, दार्जिलिंग जिला तृकां के कार्यकारी अध्यक्ष नान्टू पाल, महासचिव कृष्ण चन्द्र पाल, 37 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद रंजनशील शर्मा के अलावा भारी तादाद में नेता, कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए. सभी ने काला बिल्ला लगा कर काला दिवस मनाया.