Advertisement
मृत देवराज के परिजनों से मिले मंत्री
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का दिया आश्वासन सिलीगुड़ी : ज्ञान ज्योति कॉलेज की छात्रा से छेड़छाड़ मामले में आरोपी कर्ल्क देवराज भौमिक की मौत के बाद उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव शनिवार को उसके परिजनों से मुलाकात कर घटना पर अफसोस जाहिर किया. देशबंधुपाड़ा स्थित देवराज के घर पहुंचकर उसके मां-बाप व पत्नी को […]
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का दिया आश्वासन
सिलीगुड़ी : ज्ञान ज्योति कॉलेज की छात्रा से छेड़छाड़ मामले में आरोपी कर्ल्क देवराज भौमिक की मौत के बाद उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव शनिवार को उसके परिजनों से मुलाकात कर घटना पर अफसोस जाहिर किया. देशबंधुपाड़ा स्थित देवराज के घर पहुंचकर उसके मां-बाप व पत्नी को उचित न्याय का आश्वासन दिया.
श्री देव ने देवराज के पिता जगन्नाथ भौमिक व पत्नी पिंकी से कहा कि वह खुद आज सुबह पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा को मामले को गंभीरता से लेने एवं आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने का निर्देश दिया है. इस दौरान श्री देव ने देवराज के ढ़ायी साल के मासूम बच्चे को गोद में लेकर दुलार भी किया.
विदित हो कि मृत देवराज ज्ञान ज्योति कॉलेज में कर्लक की नौकरी करते थे. छह दिनों पहले कॉलेज की मास कम्युनिकेसन (दूसरे वर्ष) की छात्रा ने देवराज पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. उसके दूसरे दिन मंगलवार को छात्रा के एक मुंह बोले मामा सुचिंतम दे ने अपने 40-50 साथियों को साथ लेकर कॉलेज कैंपस में ही देवराज को बेरहमी से पिटायी की थी.
उसी दिन बुरी तरह जख्मी देवराज को सेवक रोड के एक नर्सिंग होम में भरती किया गया. जहां उसे वेंटीलेटर में रखा गया. चार दिनों के बाद शुक्रवार को देवराज ने नर्सिंग होम में ही दम तोड़ दिया.
छेड़छाड़ का आरोप लगानेवाली छात्रा, सामूहिक पिटायी करनेवाले उसके मामा व गुमनाम युवकों के विरुद्ध देवराज के पिता ने दो सितंबर यानी बुधवार को माटीगाड़ा थाने में एफआइआर भी दर्ज करायी है. साथ ही कॉलेज प्रबंधन ने भी कर्मचारी पर जानलेवा हमला एवं तोड़-फोड़ करने की शिकायत की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement