25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत उप-चुनाव अक्तूबर में

जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी पंचायत समिति के 6 सीटों पर अक्टूबर महीने में उप-चुनाव होने की संभावना है. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन अक्टूबर को यहां के सभी 6 सीटों पर उप-चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है. प्रशासनिक स्तर पर अभी से ही इसकी तत्परता शुरू हो गई […]

जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी पंचायत समिति के 6 सीटों पर अक्टूबर महीने में उप-चुनाव होने की संभावना है. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन अक्टूबर को यहां के सभी 6 सीटों पर उप-चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है. प्रशासनिक स्तर पर अभी से ही इसकी तत्परता शुरू हो गई है. इस उप-चुनाव को लेकर एक ओर जहां प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही है, वहीं दूसरी ओर विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी चुनाव मैदान में उतरने के लिए कमर कस लिया है. अन्य राजनीतिक दलों के मुकाबले तृणमूल कांग्रेस इस मामले में काफी आगे निकल गई है.
तृणमूल ने तो कई स्थानों पर उम्मीदवारों की घोषणा किये बगैर ही चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. उल्लेखनीय है कि दल विरोधी कानून के तहत पाला बदल कर तृणमूल कांग्रेस में जाने वाले 6 पंचायत सदस्यों पर कार्रवाई हुई है. 4 सदस्यों की जहां सदस्यता खारिज कर दी गई, वहीं दो सदस्यों ने कानूनी पचड़े में पड़ने से पहले ही अपना इस्तीफा दे दिया. पिछले चुनाव में जीत हासिल कर वाम मोरचा ने धूपगुड़ी पंचायत समिति पर कब्जा कर लिया था. बाद में माकपा के 4 सदस्यों के पाला बदल करने की वजह से माकपा संख्या बल में हार गई और इस पंचायत समिति पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा हो गया. माकपा ने इसके विरोध में अदालत में मामला दायर किया और अदालती निर्देश के बाद पाला बदलने वाले सभी सदस्यों की कुर्सी चली गई. अदालत ने ही यहां फिर से उप-चुनाव कराने का निर्देश दिया है.
इस बीच, पंचायत समिति पर अभी भी तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है और तृणमूल कांग्रेस संख्या बल नहीं होने के बाद भी अल्पमत के बोर्ड को चला रही है. 6 सीटों पर होने वाले उप-चुनाव में जीत हासिल कर तृणमूल कांग्रेस इस पंचायत समिति पर अपना कब्जा बरकरार रखना चाहती है.
यही वजह है कि अन्य दलों के मुकाबले तृणमूल कांग्रेस जीत हा
सिल करनेे को लेकर एड़ी-चोटी का जोर लगाना चाहती है. धूपगुड़ी ब्लॉक के तृणमूल नेताओं को लेकर जलपाईगुड़ी के सांसद विजय चन्द्र वर्मन ने एक बैठक भी की है. श्री वर्मन का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस सभी सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है. पार्टी जीत हासिल करने के लिए अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हर ओर विकास का काम कर रही है.
इसी विकास के कामों को सामने रखकर चुनाव प्रचार का काम शुरू कर दिया है. दूसरी तरफ माकपा ने भी अभी से ही चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. माकपा नेता जयंत मजूमदार का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस ने दूसरी पार्टियों के सदस्यों को तोड़कर पंचायत समिति पर कब्जा किया है. जनता यह अच्छी तरह से जानती है. उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि उप-चुनाव में माकपा की ही जीत होगी.
क्या है आंकड़ा
धूपगुड़ी पंचायत समिति के 48 सीटों में से माकपा ने 24 सीटों पर जीत हासिल की थी. तृणमूल ने 16, कांग्रेस ने 5, झारखंड मुक्ति मोरचा ने दो तथा गोजमुमो ने एक सीट पर जीत हासिल की थी. 24 सीट हासिल कर वाम मोरचा ने यहां बोर्ड का गठन किया था. बाद में माकपा के 4 सदस्य तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. उसके बाद कांग्रेस के तीन, झारखंड मुक्ति मोरचा के एक तथा गोजमुमो के एक सदस्य भी तृणमूल में चले गये. इससे यहां बोर्ड पर से वाम मोरचा का कब्जा खत्म हो गया और तृणमूल कांग्रेस ने बोर्ड का गठन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें