25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन कर्मचारी का बेटा गिरफ्तार

जलपाईगुड़ी : हाथी के दांत के साथ वन विभाग कर्मचारी के बेटे को गिरफ्तार किया गया. बक्सा वन विभाग के वन कर्मचारी कालू थापा के बेटे अशोक थापा को पुलिस ने हाथी के दांत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया. इस मामले में गौतम कार्की व पीयूषकांति बोस को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके […]

जलपाईगुड़ी : हाथी के दांत के साथ वन विभाग कर्मचारी के बेटे को गिरफ्तार किया गया. बक्सा वन विभाग के वन कर्मचारी कालू थापा के बेटे अशोक थापा को पुलिस ने हाथी के दांत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
इस मामले में गौतम कार्की व पीयूषकांति बोस को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पांच किलो वजन के हाथी के पांच दांत बरामद हुए हैं. साथ में एक मारुति वैन भी जब्त की गयी. यह जानकारी जलपाईगुड़ी के बैकुंठपुर वन विभाग के रेंजर संजय दत्त ने दी.
उन्होंने बताया कि जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के फूलबाड़ी के निकट अभियान चला कर इन तीनों को गिरफ्तार किया गया. जब्त हाथी के दांतों की कीमत पांच लाख रुपये के आसपास है. पूछताछ में पता चला है कि इनके पास और 25 किलो हाथी के दांत हैं. कालचीनी के बक्सा जंगल के फॉरेस्ट गार्ड काली थापा के बेटे अशोक थापा के इस तस्करी मामले में शामिल होने की घटना से वन विभाग में हड़कंप है.
बताया जा रहा है कि इस तस्करी मामले में गिरफ्तार गौतम कार्की अलीपुरद्वार के गरमबस्ती इलाका व पीयूषकांति बोस कूचबिहार के नीलकुठी इलाके का रहनेवाला है. गौतम कार्की का 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक लाइन होटल भी है.
काफी दिनों से पुलिस उसे तलाश रही थी. गौतम की गिरफ्तारी से बैकुंठपुर वन विभाग के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली. हाथी दांत की तस्करी मामले में जिस वाहन का इस्तेमाल किया गया है, वह किसका है यह जानने के लिए पुलिस की मदद ली जा रही है.
जारी है पूछताछ
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, गौतम कार्की वन विभाग व पुलिस के खाते में फरार दागी मुजरिम के रूप में चिह्न्ति है. हाल ही में जलदापाड़ा व बक्सा में हाथी के शिकार व दांतों के गायब होने के मामले में ये लोग जुड़े है या नहीं, यह जानने के लिए गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है.
पूछताछ में पता चला है कि गौतम कार्की हाथी का दांत काट कर बेचता है. मंगलवार को भी ये लोग हाथी के पांच दांत काट कर सिलीगुड़ी से नेपाल में तस्करी के लिए फूलबाड़ी लाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें