14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:स्वार्थ सेवा ही मायुम का मिशन : रवि अग्रवाल

सिलीगुड़ी. नि:स्वार्थ सेवा ही अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच (मायुम) का मिशन है. समाज सेवा का जो संकल्प मायुम ने अपने स्थापना काल में ली थी वह आज भी अनवरत जारी है. यह कहना है मायुम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल का. वह आज मायुम की नेशनल मारवाड़ी फाउंडेशन की सिलीगुड़ी इकाई के बैनर तले […]

सिलीगुड़ी. नि:स्वार्थ सेवा ही अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच (मायुम) का मिशन है. समाज सेवा का जो संकल्प मायुम ने अपने स्थापना काल में ली थी वह आज भी अनवरत जारी है. यह कहना है मायुम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल का.

वह आज मायुम की नेशनल मारवाड़ी फाउंडेशन की सिलीगुड़ी इकाई के बैनर तले स्थानीय सेवक रोड स्थित मायुम की राष्ट्रीय विकलांग सेवा केंद्र में आयोजित पश्चिम बंगाल व सिक्किम प्रांत स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण बजाज ने सभी सदस्यों को मायुम के नीति-सिद्धांतों की विस्तृत जानकारी दी और संगठन के अब-तक उपलब्धियों को गिनाया. इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया.

इससे पहले विकलांग सेवा केंद्र में नये आउट डोर ऑर्थोपेडिक व फीजियोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया गया. साथ ही रवि अग्रवाल ने मायुम की सिलीगुड़ी इकाई की वेबसाइट को भी लांचिंग किया. इस अवसर पर मायुम के अष्टम न्यास मंडल के अध्यक्ष सुभाष सिकरिया, वरिष्ठ समाज सेवी डॉ आरके अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (जोन-केए) अतुल झंवर, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय शर्मा, सिलीगुड़ी इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष उमेश गर्ग, शहर के नामी फीजिशियन डॉ राजेश अग्रवाल, ऑर्थोपेडिक डॉ रितेश अग्रवाल बतौर अतिथि मौजूद थे. समारोह का कुशल संचालन विपुल शर्मा (अधिवक्ता) ने किया. समारोह के दौरान मायुम के सिलीगुड़ी इकाई के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, सचिव संदीप घोषाल, जनसंपर्क अधिकारी संजय शर्मा, पूर्व अध्यक्ष घनश्याम मालपानी, नितीन गोयल, सेवक शाखा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, मुस्कान की की अध्यक्ष किरण मालपानी के अलावा भारी तादाद में पश्चिम बंगाल व सिक्किम प्रांत के विभिन्न शाखाओं के प्रतिनिधि व सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें