जमीन की प्लॉटिंग कर बेची जा रही है. इसकी वजह से कई आदिवासी परिवार बेघर हो गये हैं. जब यह लोग अपनी जमीन लेने जाते हैं, तब इनके साथ मारपीट की जाती है और वहां से खदेड़ दिया जाता है. इस पूरे मामले में पाथरघाटा अंचल कांग्रेस अध्यक्ष बबलू सरकार का नाम सामने आ रहा है. आदिवासियों ने कांग्रेस नेता बबलू सरकार पर आदिवासियों की जमीन कब्जा करने का आरोप लगा है.
इस जमीन के शिवा उनकी अपनी कोई संपत्ति नहीं है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेता बबलू सरकार के इशारे पर कई भूमाफियाओं ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. इस मामले को लेकर सात लोगों के खिलाफ उन लोगों ने माटीगाड़ा थाने में एफआईआर भी दर्ज करायी है. इसके साथ ही सभी पीड़ित आदिवासी परिवार ने बीडीओ को भी एक ज्ञापन देकर जमीन पर कब्जा देने की मांग की है. इन महिलाओं ने आगे कहा कि यदि उनकी जमीन उन्हें वापस नहीं दी जाती, तो वह सभी अपने बच्चे एवं परिवार वालों को लेकर बबलू सरकार के घर में प्रवेश कर जायेंगे. इस मुद्दे को लेकर सभी आदिवासी परिवारों ने वृहद आंदोलन करने की भी धमकी दी है.

