सिलीगुड़ी. अखिल भारतीय गोरखालीग (अभागोली) नेता मदन तामांग हत्याकांड की कानूनी जांच से वाममोरचा संतुष्ठ है. कोर्ट द्वारा आरोपियों की गिरफ्तार वारंट जारी करना भी सराहनीय कदम है. यह कहना है वाममोरचा के दार्जिलिंग जिला इकाई के प्रवक्ता जीवेश सरकार का. वह आज सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड स्थित जिला पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित कर रहे थे.
श्री सरकार ने कहा कि मदन तामांग हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई की अपील के बाद ही कोर्ट ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दी है.
इसपर वह विशेष टिप्पणी नहीं करेंगे. लेकिन कानून सबके लिए समान है चाहे आरोपी किसी भी राजनैतिक पार्टी से क्यों न जुड़ा हो. श्री सरकार ने कहा कि मदन तामांग की 21 मई, 2010 को दार्जिलिंग में दिनदहाड़े नृशंस हत्या की गयी थी. दूसरे दिन वाममोरचा की जिला नेतृत्व दार्जिलिंग पहुंचकर स्व. तामांग के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया था और उनकी पत्नी भारती तामांग व पूरे परिवार से बातचीत भी की थी. दार्जिलिंग से लौटकर ही वाममोरचा की ओर से सिलीगुड़ी में मदन तामांग की हत्या के खिलाफ धिक्कार रैली निकाली गयी थी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्वप्रथम आवाज बुलंद की थी.