18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिछड़ी जाति का दरजा मिलने से कलवार समाज गदगद, मुख्यमंत्री का किया आभार प्रकट

सिलीगुड़ी. राज्य सरकार द्वारा कलवार समाज को पिछड़ी जाति (ओबीसी) का दर्जा दिये जाने के बाद पूरा समाज काफी गदगद है. इसके लिए आज सिलीगुड़ी के कलवार समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व उनके मंत्रिमंडल का आभार प्रकट किया. कलवार सर्ववर्गीय समाज की सिलीगुड़ी इकाई के बैनर तले जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता […]

सिलीगुड़ी. राज्य सरकार द्वारा कलवार समाज को पिछड़ी जाति (ओबीसी) का दर्जा दिये जाने के बाद पूरा समाज काफी गदगद है. इसके लिए आज सिलीगुड़ी के कलवार समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व उनके मंत्रिमंडल का आभार प्रकट किया.

कलवार सर्ववर्गीय समाज की सिलीगुड़ी इकाई के बैनर तले जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान अध्यक्ष बिपिन विहारी गुप्ता ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि काफी जदोजहद के बाद आखिरकार राज्य सरकार ने कलवार समाज को पिछड़ी जाति का दरजा दे दिया. यह समाज के लिए गौरव की बात है. इसके लिए ममता बनर्जी के साथ-साथ उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री उपेन विश्वास के अलावा पूरी राज्य सरकार का वह लोग धन्यवाद करते हैं.

श्री गुप्ता ने कहा कि कलवार समाज पश्चिम बंगाल के प्राय: सभी क्षेत्रों में सदियों से रह रहा है. इनका जीवनस्तर बहुत ही निम्न दज्रे का है. इनमें अशिक्षा व अभाव है. कें द्र व कई अन्य राज्यों ने तो काफी पहले ही इस समाज को पिछड़ी जाति का मान्यता दे दिया है. अब बंगाल में भी इस समाज का जीवन स्तर उंचा उठेगा और लोगों का विकास होगा. प्रेस-वार्ता के दौरान उपाध्यक्ष राज कुमार प्रसाद, सचिव रोशन गुप्ता, संयुक्त सचिव भरत प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, रघुवंश प्रसाद, उमेश प्रसाद, संतोष जायसवाल व रोहित गुप्ता ने भी मीडिया को संबोधित किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel