सचिव संदीप घोषाल ने बताया कि काठमांडु में मायुम के स्वंयसेवक इन राहत सामग्रियों को छोटे वाहनों में लादकर पहाड़ी व दुर्गम ग्रामीण इलाकों में बांटेंगे. इससे पहले तीन ट्रक राहत सामग्री सिलीगुड़ी से नेपाल भेजी जा चुकी है. इस समारोह में 10 नंबर वार्ड के पार्षद कमल अग्रवाल व नौ नंबर वार्ड के पार्षद प्रदीप गोयल उर्फ कालु भी बतौर अतिथि मौजूद थे. समारोह के दौरान मायुम की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति के संयोजक अतुल झंवर ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस मौके पर प्रबंधन समिति के सह-सचिव उमेश गर्ग, मायुम के भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित राठी, जनसंपर्क अधिकारी संजय शर्मा व सभी सदस्यों के अलावा मायुम की महिला विंग मुस्कान की भी सदस्य मौजूद थीं.
Advertisement
नेपाल : भूकंप पीड़ितों को मायुम का सहयोग जारी
सिलीगुड़ी. नेपाल में आये भीषण भूकं प के बाद से ही पीड़ितों हेतु मारवाड़ी युवा मंच (मायुम) का सहयोग लगातार जारी है. राहत सामग्रियों से लदे एक ट्रक को आज उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने हरी झंडी दिखाकर काठमांडु के लिये रवाना किया. बर्धमान रोड स्थित मायुम भवन में आयोजित सहयोग समारोह के […]
सिलीगुड़ी. नेपाल में आये भीषण भूकं प के बाद से ही पीड़ितों हेतु मारवाड़ी युवा मंच (मायुम) का सहयोग लगातार जारी है. राहत सामग्रियों से लदे एक ट्रक को आज उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने हरी झंडी दिखाकर काठमांडु के लिये रवाना किया.
बर्धमान रोड स्थित मायुम भवन में आयोजित सहयोग समारोह के दौरान मंत्री ने मायुम के इस सेवा कार्य के साथ-साथ वर्ष भर किये जानेवाले अलग-अलग जनसेवा मूलक कार्यो की भी काफी प्रशंसा की. साथ ही उन्होंने समाजसेवा कार्यो के लिए मायुम को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया. समारोह को संबोधित करते हुए मायुम के सिलीगुड़ी इकाई के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि इस बार राहत सामग्रियों में 650 तिरपाल, 1200 कंबल, 22 कार्टून दवाइयां, 135 स्लिपिंग बेड, 10 बोरा चावल व 30 बोरा चूड़ा है.करीब 17 लाख रुपये की राहत सामग्रियां नेपाल भेजी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement