25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुभाष लखोटिया ने बताये टैक्स बचाने के गुर

सिलीगुड़ी. माहेश्वरी सभा सिलीगुड़ी की ओर से टैक्स व निवेश प्लानिंग पर आयोजित विशेष कार्यशाला में देश-विदेश के जाने-माने टैक्स विशेषज्ञ सुभाष लखोटिया ने टैक्स बचाने की जानकारी शहरवासियों को दी. श्री लखोटिया ने टैक्स बचाने के मंत्र के अलावा सही निवेश के भी टिप्स दिये. कार्यशाला का आयोजन दीनबंधु मंच में किया गया था. […]

सिलीगुड़ी. माहेश्वरी सभा सिलीगुड़ी की ओर से टैक्स व निवेश प्लानिंग पर आयोजित विशेष कार्यशाला में देश-विदेश के जाने-माने टैक्स विशेषज्ञ सुभाष लखोटिया ने टैक्स बचाने की जानकारी शहरवासियों को दी. श्री लखोटिया ने टैक्स बचाने के मंत्र के अलावा सही निवेश के भी टिप्स दिये. कार्यशाला का आयोजन दीनबंधु मंच में किया गया था.

कार्यशाला का उद्घाटन माहेश्वरी सभा सिलीगुड़ी के अध्यक्ष चंद्रकांत महता, सचिव दिलीप लखोटिया व कार्यक्रम संयोजक बनवारीलाल करनानी ने किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री लखोटिया ने बताया कि सही तरीके से टैक्स प्लानिंग करके टैक्स बचाने का समय आ गया है, क्योंकि सरकार काले धन के प्रति बेहद गंभीर है. काले धन के खिलाफ सख्त कानून आ रहा है, जिससे बचना कठिन होगा.

काले धन संबंधी कानून के तहत जुर्माना व सश्रम कारावास की सजा हो सकती है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को इनकम टैक्स फाइल जरूर बनाना चाहिए. अलग अलग इकाई की इनकम टैक्स फाइल बनाने से टैक्स बचाया जा सकता है. उन्होंने निवेश करने के लिए समूह बनाने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि समूह बना कर निवेश करने से फायदा ही फायदा होगा. निवेश सदा थोड़ा थोड़ा कर अलग-अलग स्थानों पर करें. म्यूचुअल फंड, रियेल एस्टेट, ज्वैलरी, इंश्योरेंस पॉलसी आदि में निवेश करें. उन्होंने मनी मार्केटिंग व बेटी के भविष्य के लिए निवेश सहित कई पहलुओं पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में सिलीगुड़ी शहर के अलावा सिक्किम व उत्तर बंगाल से कई सीए, अधिवक्ता, व्यापारी, उद्योगपति, गृहिणिया, पेशेवर व छात्रों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक बनवारी लाल करनानी, पवन लाहोटी, रमेश झंवर, अतुल झंवर, राजेश मुंधड़ा, सुरेंद्र मुंधड़ा आदि ने सराहनीय भूमिका अदा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें