सिलीगुड़ी. ममता सरकार राज्य में ‘छोटा उद्योग, बड़ा सपना’ को केन्द्रित कर उद्योग को बढ़ावा दे रही है. राज्य सरकार उत्तर बंगाल को लेकर अधिक गंभीर है. यह कहना है उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव का. उन्होंने आज सिलीगुड़ी के निकट फूलबाड़ी-डाबग्राम इंडस्ट्रीयल एस्टेट में एक समारोह के दौरान उद्योग के लिए दूसरे चरण का शिलान्यास किया.
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल में छोटे-बड़े कल-कारखानों की बड़ी संभावनाएं हैं. निवेशक भी यहां उद्योग के लिए काफी तत्पर हैं. इसी के मद्देनजर बड़े पैमाने पर उद्योग स्थापित करने के लिए दूसरे चरण का काम आज से शुरू हुआ है. इसके तहत 7.12 एकड़ जमीन को कुल 64 प्लॉटों में विभक्त किया जायेगा. ये सभी प्लॉट 2.85 से 6 कट्ठा के होंगे.
इस परियोजना के विकास के लिए नाबार्ड की ओर से 1133.19 लाख रुपये मंजूर किया गया है. यहां उद्योग स्थापित करने के लिए निवेशकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सड़क, जलापूर्ति, ड्रेनेज सिस्टम व चारदिवारी, प्रशासनिक भवन, बिजली आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, अग्नि सुरक्षा, सिक्यूरिटी गार्ड रूम के अलावा भी अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. श्री देव ने कहा कि इसके अलावा भी सरकार आमबाड़ी में टी पार्क, सिलीगुड़ी के निकट कावाखाली में तीस्ता टाउनशिप व फिल्म इंडस्ट्रीज बहुत जल्द स्थापित करने जा रही है. साथ ही बंगाल को बंगलादेश, नेपाल व भूटान से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण का काम भी हो रहा है.
यह परियोजना पूरी होने पर इन देशों के साथ बंगाल का सीधा संपर्क हो जायेगा. इसके अलावा भी सिलीगुड़ी व इसके आसपास के क्षेत्रों के मुख्य सड़कों को फोर लेन में तब्दील किया जायेगा. सिलीगुड़ी में कई फ्लाई ओवर व रेलवे ओवरब्रिज का भी काम जल्द शुरू होगा. चतुर्थ महानंदा ब्रिज लगभग तैयार है. जून महीने में इस ब्रिज के शुरूआत करने की योजना है. शिलान्यास समारोह के दौरान स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कारपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर अमलेश पाठक, नॉर्थ बंगाल इंडस्ट्रीयल प्रमोशन को-ऑर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन व सिलीगुड़ी नगर निगम में विपक्ष के नेता नान्टू पाल, उत्तर बंगाल विकास मंत्रलय के सचिव वरुण कुमार राय व स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कारपोरेशन के चीफ एकाउंट ऑफिसर सीतांग्शु भट्टाचार्य भी उपस्थित थे.