सिलीगुड़ी : बंगाली फिल्मों की नामचीन अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी ने आज सिलीगुड़ी में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार किया. एक नंबर वार्ड की उम्मीदवार मालती राय के समर्थन में आज सुबह सिलीगुड़ी जंक्शन से रोड शुरु हुआ जो पूरे वार्ड की परिक्रमा की.
इसके अलावा दो नंबर वार्ड की तापसी चौधरी, तीन नंबर वार्ड के श्याम सुंदर सिंह, चार नंबर वार्ड के श्यामल सरकार, पांच नंबर वार्ड की प्रतिभा देवी सिंह, 21 नंबर वार्ड की गार्गी नंदी, 22 नंबर वार्ड के नंदन दास, 23 नंबर वार्ड के आशिष दे सरकार, 45 नंबर वार्ड के विद्युत मजूमदार व 47 नंबर वार्ड की रीता कुजुर के समर्थन में लॉकेट ने जोरदार रोड शो किया.
कल शाम को भी लॉकेट ने 39 नंबर वार्ड इति बरौली के समर्थन में भी रोड शो किया था. आज सिलीगुड़ी में हर जगह लॉकेट की एक झलक पाने को उनके चहेतों की होड़ लगी रही.