वार्ड नंबर सात के विवेकानंद रोड में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार रीता पाल के समर्थन में लगे चुनावी फ्लैक्स को तृणमूल समर्थकों ने नाले में पड़े रहते देखा. यह घटना आज सुबह की है. इस फ्लैक्स में तृणमूल उम्मीदवार के अलावा मुख्यमंत्री ममता बनजी की भी तसवीर थी. इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. तृणमूल उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंची.
उन्होंने इस घटना के लिए विरोधी दलों को जिम्मेदार ठहराया है. सिलीगुड़ी थाने में भी इसको लेकर एक मामला दर्ज करा दिया गया है. मौके पर तनाव की स्थिति देखते हुए खालपाड़ा आउटपोस्ट की पुलिस वहां पहुंची. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. दूसरी घटना, 39 नंबर की है. यहां भी तृणमूल कांग्रेस के एक चुनावी पोस्टर को फाड़ देने का आरोप सामने आया है. यहां से मृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार रीना दास है. उन्होंने इस मामले को लेकर भक्तिनगर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.