Advertisement
30 हजार लोग होंगे शामिल
दाजिर्लिंग : आगामी 5 अप्रैल को कालिम्पोंग के मेला ग्राउंड में गोरामुमो अपना 36 वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है,जिसमें 30 हजार से भी अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है. यह जानकारी गोरामुमो कन्वेनर एमजी सुब्बा ने दी है. उक्त समारोह को पार्टी के नवनियुक्त अध्यक्ष मन घीसिंग संबोधित करेंगे. एक प्रश्न के […]
दाजिर्लिंग : आगामी 5 अप्रैल को कालिम्पोंग के मेला ग्राउंड में गोरामुमो अपना 36 वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है,जिसमें 30 हजार से भी अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है. यह जानकारी गोरामुमो कन्वेनर एमजी सुब्बा ने दी है. उक्त समारोह को पार्टी के नवनियुक्त अध्यक्ष मन घीसिंग संबोधित करेंगे.
एक प्रश्न के उत्तर में कन्वेनर सुब्बा ने कहा कि पार्टी की प्रमुख मांगों में दागोपाप को वापस करना और दाजिर्लिंग को छठी अनुसूची में शामिल करना है. मालूम हो कि सन् 1980 के 5 अप्रैल को स्वर्गीय सुवास घीसिंग ने गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोरचा का गठन करके बंगाल से अलग राज्य गोरखालैंड राज्य की मांग करते हुए गोरखालैंड की शुरूआत की थी. तब से गोरामुमो 5 अप्रैल को अपना स्थापना दिवस मनाते आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement