वार्ड नंबर 3, 5, 6, 18, 22, 34, 36, 38 सहित कई वार्डो के टिकट के दावेदार भाजपा नेता अपने समर्थकों के साथ पार्टी के जिला कार्यालय पर डटे हुए हैं. इन सभी लोगों ने जिला कार्यालय का घेराव कर लिया है. सभी बागी नेता और कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष रथीन्द्र नाथ बोस तथा महासचिव नंदन दास के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. इन लोगों ने भाजपा के राज्य अध्यक्ष राहुल सिन्हा तथा दाजिर्लिंग के सांसद एसएस अहलुवालिया के खिलाफ नारेबाजी की. सुबह से शुरू हुआ घेराव का यह दौर देर शाम तक जारी था और भाजपा के जिला स्तर के तमाम आला नेता पार्टी कार्यालय से नदारद थे. इन लोगों का कहीं अता-पता नहीं था. दूसरी ओर बागी भाजपा नेता जिला अध्यक्ष रथीन्द्र नाथ बोस से आकर सफाई देने की मांग कर रहे थे. बागियों ने जिला महासचिव नंदन दास पर भी जमकर हमला बोला. नंदन दास वार्ड नंबर 22 से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि यहां से मनोज बच्छर टिकट के दावेदार थे. मनोज बच्छर के एक समर्थक भाजपा नेता राजू देव ने कहा कि पिछले महीने सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव हेतु उम्मीदवारों के चयन को लेकर जब चर्चा चल रही थी तब सांसद एसएस अहलुवालिया ने कहा था कि भाजपा इस चुनाव में ऐसे उम्मीदवारों को टिकट देगी जिनके खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं हो. नंदन दास के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उन्हें टिकट दे दिया गया है.
श्री देव ने बताया कि नंदन दास के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जानकारी एसएस अहलुवालिया को पहले ही उपलब्ध करा दी गई थी उसके बाद भी नंदन दास पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वार्ड नंबर 18 के एक अन्य बागी भाजपा नेता राजेश पासवान ने भाजपा नेताओं पर टिकट की बिक्री किये जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वह वार्ड कमेटी के अध्यक्ष हैं और बगैर उन्हें कोई जानकारी दिये ही नृपेन दास को उस वार्ड से उम्मीदवार बना दिया गया.
राजेश पासवान ने कहा कि वह वर्षो से भाजपा के लिए वार्ड में कार्य करते रहे हैं उन्होंने स्वयं भी चुनाव लड़ने के लिए टिकट का आवेदन किया था, लेकिन पार्टी ने ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया है जिसे कोई नहीं जानता. वार्ड नंबर 6 के मोहम्मद हन्नान ने जिला अध्यक्ष रथीन्द्र नाथ बोस पर 3 लाख रुपये में टिकट बेचेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 6 नंबर वार्ड में उन्हें टिकट का आश्वासन मिला था, लेकिन पार्टी ने राजू गुप्ता नामक सख्स को टिकट दे दिया है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि टिकट देने के लिए राजू गुप्ता से 3 लाख रुपये लिये गये. वार्ड नंबर 3 के भाजपा नेता गिरजा गुप्ता ने श्याम सुंदर सिंह को टिकट दिये जाने का विरोध किया. वह 3 नंबर वार्ड कमेटी के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने दावा किया कि 3 नंबर वार्ड इलाके में भाजपा की पहचान उनकी वजह से है. वह पिछले 23 सालों से भाजपा के लिए कार्य कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम चुनाव के लिए पार्टी ने 3 नंबर वार्ड से एक दलबदलू को टिकट दे दिया है, जो भाजपा के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि श्याम सुंदर सिंह कुछ महीने पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं और पार्टी ने उन्हें 3 नंबर वार्ड से उम्मीदवार बना दिया. इसी तरह से वार्ड नंबर 43 में भी घमासान मचा हुआ है. वार्ड नंबर 43 से लालू माया छेत्री को टिकट दिये जाने का विरोध स्थानीय भाजपा नेता कर रहे हैं. यह लोग भी आज भाजपा के कार्यालय घेराव के दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.