सिलीगुड़ी: एथलेटिक पिंकी प्रमाणिक ने आज संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि उसे साजिश के तहत फंसाया गया है. वह बलात्कार करने के लायक ही नहीं है.
उसका कहना था कि 14 जून 2012 को उसकी सहयोगी अनामिका हाजरा ने उस पर बलात्कार करने का आरोप लगाया था, जिसके तहत वह 26 दिनों तक पुलिस द्वारा किये गये पूछताछ की वजह से काफी परेशान रही. उसने बताया कि अनामिका को जगह नहीं मिलने की वजह से उसे मैंने रहने के लिए जगह दी थी. मुङो उसी ने गलत आरोप के तहत फंसाया. उसने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, उसके लड़की होने का प्रमाण है. उक्त प्रमाण के आधार पर बारासात अदालत में याचिका दायर की है, लेकिन अदालत ने याचिका पर सुनवाई नहीं की.
इसके खिलाफ पिंकी ने कोलकाता हाइकोर्ट में अपील दायर की है. पिंकी के मामले में कोलकाता हाइकोर्ट ने सोमवार को सुनवाई की. बारासात अदालत को 30 सितंबर के पहले पिंकी के मामले को निबटाने का निर्देश दिया है. पिंकी पहाड़ व समतल में शांति व भाईचारा का संदेश दाजिर्लिंग मोड़ पर रक्षा सूत्र बांध कर देगी. उक्त कार्यक्रम नेताजी सुभाष आजाद हिंद फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया है.