एलआईसी के विभिन्न ब्रांचों में एजेंटों ने रिले अनशन की शुरूआत कर दी है. 21 मार्च तक यह आंदोलन जारी रहेगा और एजेंट तब तक कोई काम नहीं करेंगे. संगठन की ओर से अध्यक्ष अशोक अग्रवाला ने बताया है कि 15-15 एजेंटों के समूह में हर दिन ही रिले अनशन का आयोजन किया गया है. 10 बजे सुबह से हिलकार्ट रोड स्थित एलआईसी के ब्रांच में भी इस रिले अनशन की शुरू हो गई है. श्री अग्रवाला ने बताया कि सरकार की नई नीति से न केवल बीमाधारी, बल्कि एलआईसी एजेंट भी परेशान हैं. वह लोग यह आंदोलन बीमा धारकों के हित में कर रहे हैं.
Advertisement
एलआइसी एजेंटों ने शुरू किया आंदोलन
सिलीगुड़ी. बीमा प्रीमियम पर सर्विस टैक्स समाप्त करने सहित कुल 8 मांगों के समर्थन में भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंट आज से पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी आंदोलन की राह पर उतरे हुए हैं. लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस आंदोलन का आह्वान किया है. संगठन के जलपाईगुड़ी डिवीजनल काउंसिल […]
सिलीगुड़ी. बीमा प्रीमियम पर सर्विस टैक्स समाप्त करने सहित कुल 8 मांगों के समर्थन में भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंट आज से पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी आंदोलन की राह पर उतरे हुए हैं. लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस आंदोलन का आह्वान किया है. संगठन के जलपाईगुड़ी डिवीजनल काउंसिल की ओर से सिलीगुड़ी में भी करीब दो हजार से भी अधिक एलआईसी एजेंट आज से आंदोलन कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि बीमा प्रीमियम पर सर्विस टैक्स खत्म करने के साथ ही कुल 8 सूत्री मांगों के समर्थन में इस आंदोलन की शुरूआत की गई है. उन्होंने कहा कि बीमा धारकों के बोनस में वृद्धि तथा बीमा धारकों को मिलने वाली सेवाओं में सुधार की मांग वह लोग काफी अरसे से करते आ रहे हैं. लेकिन सरकार ने इस समस्या के समाधान की दिशा में कभी भी कोई पहल नहीं की. इसके साथ ही उन्होंने एजेंटों के लिए ग्रेच्युटी तथा ग्रुप इंश्योरेंस को बढ़ाने की मांग की. उन्होंने कहा कि वह लोग क्लब मेम्बर के मेडिक्लेम में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ उनके परिवार वालों को भी इस योजना में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बीमा अधिनियम 1938 के धारा 44 को पुनर्बहाल करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement