सिलीगुड़ी: तृणमूल कांग्रेस के एक नेता पर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, तृणमूल तीन नंबर वार्ड कमेटी के अध्यक्ष गोपाल साहा ने एक रेलवे ठेकेदार उत्तम कुमार कर से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी. गोपाल साहा ने जिला आइएनटीटीयूसी के सदस्य उत्सव दासगुप्ता उर्फ बापी के साथ मिल कर रुपये की मांग की. ठेकेदार उत्तम कुमार कर सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित डीजल शेड में रेलवे की ठेकेदारी करता है.
वह भी तृणमूल समर्थक ही है. एक अन्य तृणमूल नेता द्वारा दो लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने पर वह भड़क गया और इस मामले में आरपीएफ के पास लिखित शिकायत दर्ज करा दी. बाद में आरपीएफ ने पूरे मामले की जांच के लिए इस शिकायत को प्रधान नगर थाने को फॉरवर्ड कर दिया. उसके बाद तृणमूल तीन नंबर वार्ड के अध्यक्ष गोपाल साहा तथा उत्सव दासगुप्ता उर्फ बापी ने इस मामले की सुलह सफाई के लिए ठेकेदार उत्तम कुमार कर को शुक्रवार की रात को सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित एक होटल में बुलाया. वहां दोनों गुटों के बीच बात नहीं बनी. ठेकेदार उत्तम कुमार कर भी अपने कई समर्थकों के साथ वहां आया था. बात नहीं बनने के बाद दोनों गुटों के बीच झड़प हो गयी. दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना में कुछ लोग घायल भी हो गये है.
उसके बाद तृणमूल नेता गोपाल साहा ने उत्तम कुमार कर को भाजपा समर्थक बताते हुए हमला करने का आरोप लगाते हुए प्रधान नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी. देर रात तक बड़ी संख्या में तृणमूल समर्थक प्रधान नगर थाना परिसर में ठेकेदार उत्तम कुमार कर तथा अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा और प्रदर्शन करते रहे. इस बीच उत्तम कुमार कर ने आज सिलीगुड़ी जर्नालिस्ट्स क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर बताया कि तृणमूल नेता गोपाल साहा काफी दिनों से उनसे दो लाख रुपये की मांग कर रहा था.
नहीं देने की स्थिति में वह जान से मारने की धमकी देता था. शुक्रवार की रात उसने सिलीगुड़ी जंक्शन के गणनायक होटल में बातचीत के लिए बुलाया और पैसा नहीं देने के लिए मारपीट शुरू कर दी. वह किसी तरह से वहां से जान बचा कर भागने में सफल रहा. एक ओर जहां ठेकेदार उत्तम कुमार कर सिलीगुड़ी जर्नालिस्ट्स क्लब में संवाददाताओं से बातचीत कर रहा था, वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में सादे वरदी में पुलिस बल जर्नलिस्ट्स क्लब के बाहर खड़ी थी. वह जैसे ही जर्नलिस्ट्स क्लब से बाहर निकला, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. दूसरी तरफ, आरोपी तृणमूल नेता गोपाल साहा ने रंगदारी मांगने के आरोप से साफ इनकार कर दिया है. उसने बताया है कि वह जब होटल में अपने साथी उत्सव दासगुप्ता उर्फ बापी के साथ खाना खा रहा था, तभी उत्तम कुमार अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचा और हमला कर दिया. गोपाल साहा ने बताया कि ये सभी भाजपा समर्थक हैं और काफी दिनों से ये लोग हमले की धमकी दे रहे थे. गोपाल साहा ने इस मामले को लेकर प्रमोद कामती, अशोक कामती, संतोष चौरसिया, नरसिंह महतो, बस्ती राय उर्फ मासूम एवं उत्तम कुमार कर सहित दर्जनभर लोगों के खिलाफ प्रधान नगर थाने में मामला दर्ज करायी है. इस बीच पुलिस ने संतोष चौरासिया तथा अशोक कामती को आज माटीगाढ़ा थानांतर्गत पातीकॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है.अन्य लोगों की तलाश जारी है. इस घटना को लेकर सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.
क्या कहते हैं मंत्री गौतम देव
इस घटना के संबंध में मंत्री गौतम देव ने कहा है कि इस पूरे मामले में भाजपा का हाथ है. भाजपा के लोगों ने हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया है और उलटे रंगदारी मांगने का गलत आरोप लगा कर पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की जा रही है. यदि तृणमूल के किसी भी सदस्य के खिलाफ आरोप सही पाये गये, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
जिला भाजपा अध्यक्ष का कहना
दार्जिलिंग जिला भाजपा अध्यक्ष रथींद्र बोस का कहना है कि यह पूरी तरह से तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच संघर्ष की घटना है. हमारे जिन दो लोगों का नाम सामने आ रहा है, वह दोनों निदरेष हैं और उस वक्त होटल में खाना खा रहे थे. उनके खिलाफ बेवजह पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है. बोस ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम के चुनाव को लेकर टिकट के लिए तृणमूल कांग्रेस में मारामारी की स्थिति बनी हुई है. इसलिए इस प्रकार की संघर्ष की घटनाएं हो रही है.