प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुकुल को पार्टी में लेने का कोई सवाल ही नहीं उठता. जनसमर्थन भाजपा के पक्ष में है. माकपा के नवनिवार्चित सचिव सूर्यकांत मिश्र के बारे में कहा कि सूर्य के उदय होने की संभावना अभी नहीं है. भाजपा के सदस्यता अभियान ने जोर पकड़ लिया है.
नगरपालिका चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति तैयार करने एवं पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने शनिवार को बांकुड़ा का दौरा किया. उन्होंने जिला कमेटी के नेताओं के साथ बैठक की एवं कार्यकर्ताओं से नगरपालिका चुनाव के लिये कमर कस लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि नगरपालिका चुनाव में आपराधिक प्रवृति के लोगों को तरजीह नहीं दी जायेगी. सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इतने दिनों तक हॉकरों की सुधि नहीं ली. निर्वाचन आते ही करुणा का सागर हो गयी है.