Advertisement
उच्च माध्यमिक की परीक्षार्थी का शव मिला
मालदा : पुलिस ने आज तड़के उच्च माध्यमिक की एक परीक्षार्थी का शव उसके कमरे से बरामद किया. मृत छात्र का नाम शुभश्री सरकार (18) है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, छात्र के गले में दुपट्टे से फंदा डाला हुआ था. उसके कमरे के सिलिंग पंखे से उसका शरीर लटक रहा था. परिवारवालों से खबर पाकर […]
मालदा : पुलिस ने आज तड़के उच्च माध्यमिक की एक परीक्षार्थी का शव उसके कमरे से बरामद किया. मृत छात्र का नाम शुभश्री सरकार (18) है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, छात्र के गले में दुपट्टे से फंदा डाला हुआ था. उसके कमरे के सिलिंग पंखे से उसका शरीर लटक रहा था.
परिवारवालों से खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुभश्री मालदा गल्र्स स्कूल की छात्र थी. उसका परीक्षा केंद्र गवर्नमेंट कॉलोनी के रामकिंकर बालिका विद्यालय में था. मृत छात्र के पिता रवि सरकार ने पुलिस को बताया कि पढ़ाई को लेकर उनकी बेटी थोड़ी टेंशन में थी, लेकिन वह आत्महत्या कर लेगी किसी ने सोचा नहीं था. इंग्लिशबाजार थाना के आइसी दिलीप कर्मकार ने बताया कि आत्महत्या के पीछे क्या कारण है अभी तक साफ नहीं हो पाया है. पुलिस छात्र की अस्वाभाविक मौत की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement