यह कवायद उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने खुद शुरु की है. रामघाट आंदोलन के मुख्य हीरो महानंदा मंडल ने आज मीडिया के सामने यह बात कही.
उन्होंने कहा कि रामघाट के श्मशान में सरकारी परियोजना क ा विरोध करने एवं काम बंद कराने क ो लेकर तृणमूल के दबाव में पुलिस ने सिलीगुड़ी थाना में कुल 45 आंदोलनकारियों के खिलाफ कई मामले दर्ज किये थे. इन सभी मामलों से आरोपियों को मुक्त कराने के लिए गौतम खुद आगामी 8 मार्च को रामघाट आकर सभी आरोपी आंदोलनकारियों से बातचीत करेंगे.