Advertisement
पुलिस से भिड़े, आइसी को पीटा
बवाल : सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत से ग्रामीण हुए लाल ट्रक चालक को बंदी बना कर किया विरोध प्रदर्शन शव को सड़क पर रख आठ घंटे तक पथावरोध मालदा : सड़क हादसे में एक व्यवसायी की मौत के बाद किये गये पथावरोध को हटाने के क्रम में हरिशचंद्र थाना के पुलिस कर्मचारी ही […]
बवाल : सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत से ग्रामीण हुए लाल
ट्रक चालक को बंदी बना कर किया विरोध प्रदर्शन
शव को सड़क पर रख आठ घंटे तक पथावरोध
मालदा : सड़क हादसे में एक व्यवसायी की मौत के बाद किये गये पथावरोध को हटाने के क्रम में हरिशचंद्र थाना के पुलिस कर्मचारी ही आक्रोशित स्थानीय लोगों के गुस्से के शिकार हो गये. हरिशचंद्रपुर थाना के आइसी बाबीन मुखर्जी को स्थानीय लोगों ने शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. उन्हें थप्पड़ मारा गया. आज हरिशचंद्रपुर थाना क्षेत्र के भिंगोल ग्राम पंचायत के बटतली गांव के 81 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हंगामा हुआ.
स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को एक कमरे में बंद कर व सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया. सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक शव सड़क पर पड़ा रहा. पुलिस को प्रताड़ित करने की खबर पाकर चांचल के एसडीपीओ कौस्तभद्वीप्त आचार्य रैफ व कॉमबैट फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. काफी देर तक आंदोलनकारियों के साथ बातचीत कर उन्हें शांत कराया. बाद में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. मृत व्यवसायी का नाम मीर खलिल (39) है. वह हरिशचंद्रपुर थाना के भिंगोल गांव के रहनेवाले थे.
आज सुबह आठ बजे के आसपास वह बाइक लेकर हरिशचंद्रपुर बाजार जा रहे थे. बटतली मोड़ के निकट खाद लदे एक ट्रक अनियंत्रित होकर व्यवसायी के बाइक को धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उलट गयी.
स्थिति बेकाबू देख ट्रक चालक व खलासी भागने की कोशिश की,लेकिन स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. काफी देर तक पथावरोध के चलते जाम की तीव्र समस्या उत्पन्न हो गयी. खबर मिलते ही जैसे हरिशचंद्रपुर थाना से आइसी बाबीन मुखर्जी वहां पहुंचे, पथावरोधकारियों ने उनके साथ विवाद शुरू कर दिया. दोनों पक्षों के बीच बाताबाती के बाद हाथापाई शुरू हो गयी.
क्षुब्ध जनता ने आइसी को पीट दिया. वही वहां मौजूद बाकी पुलिस कर्मचारियों को भी शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही बटतली व कोनार मोड़ पर बार बार सड़क दुर्घटना घटती है. मालदा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक मोदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टज्ञम के लिए मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है. आइसी पर जिन लोगों ने हाथ उठाया है, उन्हें चिह्न्ति करने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement