14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आमरा बंगाली ने राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन

सिलीगुड़ी: आमरा बंगाली ने 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर राष्ट्रीय छुट्टी घोषित करने की मांग की है. इसके लिए पार्टी ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को एक ज्ञापन भी दिया है. आज सिलीगुड़ी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष बासुदेव साहा ने बताया कि नेताजी के अचानक […]

सिलीगुड़ी: आमरा बंगाली ने 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर राष्ट्रीय छुट्टी घोषित करने की मांग की है. इसके लिए पार्टी ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को एक ज्ञापन भी दिया है. आज सिलीगुड़ी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष बासुदेव साहा ने बताया कि नेताजी के अचानक गायब हो जाने की घटना की अब तक सही से जांच नहीं करायी गयी. इतने बड़े देशभक्त तथा स्वतंत्रता सेनानी की हमेशा से ही उपेक्षा की गई.

इनकी जयंती भी पश्चिम बंगाल को छोड़कर देश के अन्य स्थानों पर पूरे मर्यादा के साथ नहीं मनायी जाती. हर कोई किसी न किसी नेता को भारत रत्न देने की मांग करता है और भारत रत्न दिये भी जा रहे हैं, लेकिन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को भारत रत्न देने को लेकर कभी भी कोई पहल नहीं की गई. उन्होंने 23 जनवरी को नेताजी की याद में देशप्रेमी दिवस मनाने की मांग भी राष्ट्रपति से की है.

श्री साहा ने आगे कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी की भूमिका क्या थी, यह सबको पता है. उन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी और देश को आजाद कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इसके बाद ही उन्हें ऐसा सम्मान नहीं मिला जैसा कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाले अन्य नेताओं को मिली है. उन्होंने कहा कि नेताजी के अचानक गायब हो जाने की घटना की जांच कराने में भी देश के किसी भी सरकार ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी. पंडित जवाहरलाल नेहरू जब प्रधानमंत्री बने, तब उन्होंने शहनवाज कमीशन और खोसला कमीशन का गठन किया. इन दोनों कमिशनों ने क्या जांच की और जांच रिपोर्ट में क्या है, इसकी जानकारी अब तक किसी को नहीं दी गई. नेताजी के गायब होने की घटना अब तक रहस्य बना हुआ है.

उसके बाद मुखर्जी कमीशन का भी गठन किया गया. कहा जाता है कि मुखर्जी कमीशन ने इस मामले की सही जांच की है, लेकिन इस कमीशन की रिपोर्ट को भी दबाकर रखा गया है. उन्होंने शहनवाज कमीशन तथा खोसला कमीशन की रिपोर्ट को खारिज करने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि दोनों रिपोर्टो को खारिज कर मुखर्जी कमीशन की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए. उन्होंने इस ज्ञापन की कॉपी प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री तथा राज्य के राज्यपाल को भी देने की जानकारी दी.

रैली निकालेंगे आमरा बंगाली समर्थक

गुरुवार को नेताजी जयंती के अवसर पर आमरा बंगाली की ओर से बंगाल रेजिमेंट गठन की मांग को लेकर रंगारंग बंगाली वेश-भूषा में रैली निकाली जायेगी, जो नेताजी के टैबलो के साथ पूरे शहर की परिक्रमा करेगी. दोपहर एक बजे फूलेश्वरी बाजार के निकट रवींद्र भवन स्थित आमरा बंगाली कार्यालय से रैली निकाली जायेगी. साथ ही नेताजी के गायब होने के रहस्य को उजागर करने की मांग में सिलीगुड़ी महकमा शासक के जरिये भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है. आमरा बंगाली के केंद्रीय सांगठनिक सचिव वासुदेव साहा, जिला सदस्य हाराधन भौमिक, गौरी साहा, बिड़ला राय, सुभाष महतो, केंद्रीय सहसचिव बकुल राय आदि के नेतृत्व में रैली का आयोजन होगा. यह जानकारी आमरा बंगाली के केंद्रीय संगठक खुशी रंजन मंडल ने दी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel