17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केपीपी नेता अतुल राय पर लगा जमीन हड़पने की कोशिश का आरोप

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत रवीन्द्र नगर के रहने वाले विद्युत दास ने केपीपी के प्रमुख अतुल राय तथा अन्य नेताओं पर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए माटीगाड़ा थाने में एक मामला दर्ज कराया है. सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विद्युत दास ने बताया कि माटीगाड़ा थाना अंतर्गत […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत रवीन्द्र नगर के रहने वाले विद्युत दास ने केपीपी के प्रमुख अतुल राय तथा अन्य नेताओं पर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए माटीगाड़ा थाने में एक मामला दर्ज कराया है.

सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विद्युत दास ने बताया कि माटीगाड़ा थाना अंतर्गत कौवाखारी मौजा में उनके पिता स्वर्गीय गोपाल चन्द्र दास के नाम से 3.72 एकड़ जमीन है. वर्ष 1990 में उनके पिता की मृत्यु हो गई और उस जमीन का स्वाभाविक तौर पर मालिकाना हक उनके तथा उनके एक भाई एवं तीन बहनों के नाम हो गया है.

श्री दास ने आगे बताया कि उस जमीन पर रजनीकांत बर्मन नामक व्यक्ति अधियार के तौर पर खेती का काम करते थे. बाद में उनकी मौत होने के बाद उनके वारिस बीरेन बर्मन, नरेन बर्मन, माणिक बर्मन, बुद्धदेव बर्मन तथा हरिकिशोर बर्मन उस जमीन पर कब्जा जमाये हुए हैं. इन लोगों ने इस जमीन पर हक छोड़ने के लिए कई बार उन पर दबाव बनाया. इतना ही नहीं, उन लोगों ने एक बार कुछ जमीन उन लोगों को देकर बाकी जमीन देने का प्रस्ताव रखा. बाद में वह लोग इस प्रस्ताव से भी मुकर गये. हाल ही में जब वह अपने भाई के साथ जमीन पर गये तो वहां केपीपी का झंडा लगा देखा.

कई लोगों ने उनकी जमीन पर घर बनाना भी शुरू कर दिया है. उन्होंने जब उन लोगों को रोकने की कोशिश की, तो केपीपी के कई नेताओं ने उन्हें धमकी दी है. माटीगाड़ा थाने में दर्ज मामले में श्री दास ने केपीपी अध्यक्ष अतुल राय, मानवेन्द्र सिन्हा, राजेन राय, संजय सरकार, बिदुर बर्मन एवं अनिल बर्मन के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है. माटीगाड़ा पुलिस ने उनकी शिकायत पर धारा 447/420/385/506/120 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें