सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी शहर में उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव की पहल पर आयोजित सिलीगुड़ी कार्निवाल को लेकर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो चुका है. विपक्ष ने इस आयोजन को लेकर हमलावर रूख अपना लिया है. विपक्षी नेता कार्निवाल के आयोजन में बड़े पैमाने पर घोटाला होने का आरोप लगा रहे हैं.
भाजपा ने सूचना का अधिकार कानून का उपयोग करते हुए इस आयोजन में हुए खर्च की जानकारी प्राप्त करने के लिए एक याचिका भी दायर कर दी है. भाजपा के जिला अध्यक्ष रथीन्द्र बोस का कहना है कि उन्होंने मंगलवार को एक आरटीआइ दायर कर सिलीगुड़ी कार्निवाल में हुए खर्चो की जानकारी मांगी है. यदि एक महीने के अंदर उन्हें यह जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी, तो वह बड़े पैमाने पर भाजपा की ओर से आंदोलन करेंगे. श्री बोस ने कहा कि कार्निवाल के आयोजन पर बड़े पैमाने पर घोटाला हो रहा है और तृणमूल कांग्रेस के नेता तथा मंत्री अपनी-अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं.
उन्होंने उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सिलीगुड़ी नगर निगम को मोहरा बना रहे हैं. उन्हें जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम ने कार्निवाल आयोजन समिति को 30 लाख रुपये ऋण के रूप में दिये हैं. गौतम देव इस रुपये को विभिन्न कलाकारों को देकर उन्हें अपनी पार्टी के पक्ष में करने के प्रयास में लगे हुए हैं. आने वाले चुनावों में गौतम देव इन कलाकारों द्वारा तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार कराना चाहते हैं. इसी वजह से कार्निवाल के नाम पर इन कलाकारों को उपकृत किया गया.
श्री बोस ने आगे कहा कि उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव इस पूरे आयोजन में स्पॉन्सर्स द्वारा रुपये दिये जाने की बात कर रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर कार्निवाल उत्सव के आयोजन में स्पॉन्सरों का एक भी लोगो नहीं दिख रहा. इसको लेकर रहस्य बना हुआ है. मंत्री गौतम देव को सभी स्पॉन्सरों का नाम बताना चाहिए. उन्हें यह भी बताना चाहिए कि सिलीगुड़ी के किन व्यवसायियों ने कार्निवाल के आयोजन में आर्थिक मदद की है. श्री बोस ने कहा कि वह जानते हैं कि मंत्री गौतम देव यह नहीं बतायेंगे. इसी वजह से आरटीआइ के जरिये पूरे मामले की जानकारी प्राप्त करने के लिए ही उन्होंने याचिका दायर की है. इस बीच, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तथा विधायक शंकर मालाकार ने भी सिलीगुड़ी कार्निवाल के आयोजन को लेकर उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव पर हमला बोला है. उन्होंने सरकारी रुपये के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया. उनका कहना था कि कार्निवाल के आयोजन से सिलीगुड़ी के आम लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ है. सिर्फ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की जेबें गरम हुई है.