सिलीगुड़ी: उत्तर बंग उत्सव को लेकर सिलीगुड़ी के मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव के अगुवायी में हुई एक प्रशासनिक बैठक के दौरान मीडिया पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का फरमान देखने को मिला.
बैठक की कवरेज को लेकर उत्तरकन्या में पहुंचे मीडिया कर्मियों को सुरक्षाकर्मियों ने इधर-उधर न घुमते हुए केवल प्रेस रूम में ही बैठे रहने की हिदायत दी. बैठक शेष न होने तक प्रेस रूम से बाहर न होने की चेतावनी दी. इस मुद्दे पर मंत्री गौतम देव मीडिया के सवालों का सामना करने से कतरा रहे थे.