सिलीगुड़ी: राज्य के पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि एसजेडीए घोटाले की सीबीआइ से जांच होनी चाहिए. उच्च स्तरीय जांच से ही घोटाले की तह में जाया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि कुछ इंजीनियरों को गिरफ्तार कर लेने से ही कुछ नहीं होगा. एसजेडीए के पूर्व चेयरमैन व सीईओ को भी गिरफ्तार करना होगा. उनसे भी पूछताछ करनी होगी. क्योंकि उनके ही कार्यकाल में यह घोटाला हुआ है.
उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर काफी कुछ पता चलेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि बड़े लोगों को इस मामले में बचाने की कोशिश चल रही है.