सिलीगुड़ी: सारधा-एसजेडीए घोटाले मामलों में केवल छोटी मछली ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री समेत बड़ी मछलियों की भी गिरफ्तारी की मांग वाम मोरचा के दार्जिलिंग जिला के संयोजक अशोक भट्टाचार्य ने की है. यह मांग शनिवार को उन्होंने सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड स्थित पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन में मीडिया के सामने की.
उन्होंने कहा कि सारधा मामले में सीबीआइ जिस तरह से तृणमूल के नेता-मंत्रियों को एक के बाद एक गिरफ्तार कर रही है व मामले में मुख्यमंत्री के नाते-रिश्ेतदारों का नाम सामने आ रहे हैं. उससे लगता है कि केवल छोटी मछलियां ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री समेत बड़ी मछलियों को भी सीबीआइ हिरासत में लेकर पूछताछ व गिरफ्तार कर सकती है.
अशोक भट्टाचार्य ने एसजेडीए में हुए 200 करोड़ के आर्थिक घोटाले के लिए भी सीबीआइ जांच की मांग फिर से की. उन्होंने एसजेडीए के तत्कालीन चेयरमैन को बोर्ड से हटा कर मुख्यमंत्री के निर्देश पर आरोपी चार बोर्ड सदस्यों को दोबारा बोर्ड में शामिल किये जाने पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि एसजेडीए घोटाले में भी उत्तर बंगाल के और भी कई बड़े नेता-मंत्रियों के नाम जल्द सामने आयेंगे. उन्होंने कहा कि एसजेडीए घोटाले को लेकर प्रधान नगर थाना में कई ठेकेदारों व अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ, लेकिन आज तक आरोपी बोर्ड सदस्य शंकर मालाकार, रंजन शीलशर्मा, नांटु पाल समेत अन्य के खिलाफ एफआइआर न दर्ज करने को लेकर मुख्यमंत्री व उत्तर बंगाल विकास मंत्री ओछी राजनीति कर रहे हैं. श्री भट्टाचार्य ने एसजेडीए मामले में सभी आरोपियों की संपत्ति जब्त करने व बैंक एकाउंट फ्रिज करने की मांग की. उन्होंने एसजेडीए के 114 व 115 बोर्ड सभा की रिपोर्ट, सीएजी ऑडिट रिपोर्ट, यादवपुर विश्वविद्यालय की टेक्निकल रिपोर्ट सावर्जनिक किये जाने की भी मांग की.
वही माकपा के जीवेश सरकार ने कहा कि आज इन सभी मुद्दों को लेकर हाकीम पाड़ा स्थित खेलाघर मोड़ से वाम मोरचा द्वारा प्रतिवाद रैली निकाली गयी.