सिलीगुड़ी: 19 नवंबर से जारी माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक टेस्ट परीक्षा में प्रश्नपत्र को लेकर गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं का कहना है कि प्रश्न-पत्र के पैटर्न बदले जाने से उत्तर देने में उन्हें परेशानी हो रही है. कई छात्र-छात्राओं ने बताया है कि प्रश्नपत्र में कई प्रश्नों का उल्लेख गलत है और कई प्रश्नों में उत्तर देने के लिए ऑप्शन नहीं दिये गये हैं, जिसकी वजह से परीक्षार्थियों में संशय का माहौल बना हुआ है.
परीक्षार्थियों का कहना है कि टेस्ट परीक्षा में बेहतर परिणाम के बाद ही वह लोग फाइनल परीक्षा दे सकेंगे. लेकिन इस बार जिस तरह का प्रश्न-पत्र है उससे सही तरीके से नहीं समझ पाने के कारण कई परीक्षार्थी फेल हो जायेंगे और उनके भविष्य के सामने एक बड़ा प्रश्नचिह्न् लग जायेगा. इस बीच, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) ने सिलीगुड़ी माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद द्वारा अचानक प्रश्न-पत्र का पैटर्न बदले जाने की निंदा की है.
एसएफआइ ने इस मुद्दे को लेकर आज सिलीगुड़ी की एसडीओ दीपाप प्रिया पी को एक ज्ञापन भी दिया है. एसएफआइ के सदस्य सिलीगुड़ी कोर्ट स्थित एसडीओ के कार्यालय गये और उन्हें ज्ञापन सौंपा. एसएफआइ के अध्यक्ष सौरभ सरकार तथा सचिव सौरभ दास ने एसडीओ से इस मामले पर गौर कर तत्काल समस्या के समाधान की मांग की है.