13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूब रही है ममता सरकार की नैया

सिलीगुड़ी : भाजपा का पश्चिम बंगाल में आज से संघर्ष-संकल्प-समावेश आंदोलन शुरु हुआ. इस ट्रिपल एस आंदोलन का आगाज पूर्व प्रधानमंत्री दिवगंत लाल बहादुर शास्त्री के नाती, भाजपा के केंद्रीय क मेटी के महासचिव व बंगाल के पर्यवेक्षक सिद्धार्थनाथ सिंह ने सिलीगुड़ी में किया. आंदोलन के पहले दिन ही सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क का मैदान […]

सिलीगुड़ी : भाजपा का पश्चिम बंगाल में आज से संघर्ष-संकल्प-समावेश आंदोलन शुरु हुआ. इस ट्रिपल एस आंदोलन का आगाज पूर्व प्रधानमंत्री दिवगंत लाल बहादुर शास्त्री के नाती, भाजपा के केंद्रीय क मेटी के महासचिव व बंगाल के पर्यवेक्षक सिद्धार्थनाथ सिंह ने सिलीगुड़ी में किया.
आंदोलन के पहले दिन ही सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क का मैदान भाजपा के नेता, कार्यकर्ता व समर्थकों से खचाखच भरा था. सिलीगुड़ी के लोगों में भाजपा के प्रति बढ़ते लगाव व उत्साह को देखकर श्री सिंह ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा पूरे बंगाल में ही मोदी व भाजपा की लहर है. बंगाल में अब ममता की नैया डूब रही है.
2015 में बंगाल में होने वाले पंचायत, नगरपालिका व महकमा परिषद का चुनाव भाजपा का सेमी फाइनल होगा और 2016 में बंगाल में होने वाला विधान सभा चुनाव फाइनल होगा. फाइनल से पहले सभी पंचायत, नगरपालिका व महकमा परिषदों पर भाजपा दखल कर 2016 में राइटर्स पर अपना झंडा लहरायेगी. उन्होंने कहा कि बीते तीन वर्षो में ममता की मां-माटी-मानुष की सरकार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ और न ही बंगाल का विकास हुआ है. यहां आतंकियों का विकास हुआ है. भ्रष्टाचार का विकास हुआ है, चिटफंड कंपनियों का विकास हुआ है. मां-बहनों पर अत्याचार का विकास हुआ है और विकास हुआ है तृणमूल सरकार के नेता-मंत्रियों व कार्यकर्ताओं का. उन्होंने ममता की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मां-माटी-मानुष की सरकार चिटफंड कंपनियों व आतंकवादियों से घिरी हुई है.
पहले ममता चिटफंड कंपनियों के रुपये छीपाने के लिए जगह की तलाश के लिए इधर-उधर भटक रही थी और अब आतंकवादियों को बम छीपाने के लिए जगह की तलाश कर रही है. ममता की सरकार को इन सबों का जवाब बंगाल की जनता को देना होगा. 2016 में भाजपा बंगाल में सरकार बनायेगी और ममता की सरकार की एक -एक कारगजारियों को जनता के सामने लायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें