Advertisement
करोड़ो का हुआ कारोबार देर रात तक मची होड़
पुलिस प्रशासन की उड़ी नींद सिलीगुड़ी : कार्तिक माह के कृष्ण त्रयोदशी यानी धनतेरस के दिन नये धातु की खरीदारी की पौराणिक परंपरा रही है. धार्मिक कथाओं की मानें तो इस दिन धातु की खरीदारी शुभ व सवरेत्तम दिन है. धन की देवी लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहे, इसके लिए हिंदू धर्मावलंबी इस परंपरा […]
पुलिस प्रशासन की उड़ी नींद
सिलीगुड़ी : कार्तिक माह के कृष्ण त्रयोदशी यानी धनतेरस के दिन नये धातु की खरीदारी की पौराणिक परंपरा रही है. धार्मिक कथाओं की मानें तो इस दिन धातु की खरीदारी शुभ व सवरेत्तम दिन है. धन की देवी लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहे, इसके लिए हिंदू धर्मावलंबी इस परंपरा को आज भी बरकरार रखे हैं.
इसी के मद्देनजर आज सोने-चांदी के आभूषण, सिक्के, लक्ष्मी-गणोश व अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां, सजावट के सामान, इलेक्ट्रॉनिक सामान, बर्तनों एवं अन्य धातुओं से निर्मित सामानों की सिलीगुड़ी के विभिन्न बाजारों में जमकर बिक्री हुई. मंगलवार को सिलीगुड़ी के लोगों ने खासकर सोने-चांदी की खरीदारी खूब की. सिलीगुड़ी के सर्राफा बाजार में करोड़ों का कारोबार हुआ. सोने-चांदी से निर्मित विभिन्न सामानों की खरीदारी के लिए लोगों में देर रात तक होड़ मची रही.
छोटे-बड़े सभी स्वर्णाभूषणों की दुकानों में उमड़ी भीड़ एवं लंबी कतारें देखकर पुलिस प्रशासन की भी नींद उड़ गयी. पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा. खासकर स्थानीय आश्रम पाड़ा स्थित अंजलि ज्वेलर्स, सेठ श्रीलाल मार्केट स्थित सिल्वर क्वीन ज्वेलर्स, डायमंड क्वीन ज्वेलर्स, विधान रोड स्थित गीतांजलि ज्वेलर्स, हिलकार्ड के मंगलदीप बिल्डिंग स्थित सिल्वर पैलेस, सिल्वर आर्ट, सेवक रोड स्थित तनिश्क व अन्य स्वर्ण आभूषणों की शोरूमों में खूब बिक्री हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement