25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुवार्स में दो हाथियों की मौत

एक हाथी गर्भवती थी वन विभाग को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार एक हफ्ते में पांच हाथियों की मौत जलपाईगुड़ी : मंगलवार सुबह डुवार्स में दो हाथियों का शव बरामद किया गया. दो हाथियों की मौत से पूरे डुवार्स में तनाव का माहौल है. एक हाथी की मौत जहां डुवार्स के नागराकाटा के अपर कलाबाड़ी में […]

एक हाथी गर्भवती थी

वन विभाग को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

एक हफ्ते में पांच हाथियों की मौत

जलपाईगुड़ी : मंगलवार सुबह डुवार्स में दो हाथियों का शव बरामद किया गया. दो हाथियों की मौत से पूरे डुवार्स में तनाव का माहौल है. एक हाथी की मौत जहां डुवार्स के नागराकाटा के अपर कलाबाड़ी में हुई वही, दूसरे हाथी की मौत नागराकाटा के पानझोरा बस्ती में हुई. एक हाथी के सूंड से खून बह रहा था और दूसरे हाथी के शरीर में आघात के निशान नहीं पाये गये, लेकिन यह हाथी गर्भवती थी.

वन विभाग हाथियों की मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है. एक हफ्ते के भीतर सिलीगुड़ी में तीन व जलपर्क्षगुड़ी के डुवार्स इलाके में दो हाथियों की मौत ने वन विभाग को चिंता में डाल दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है सुबह उन्होंने नागराकाटा ब्लॉक के आंगराभाषा एक नंबर ग्राम पंचायत के अधीनस्थ डायना जंगल के निकट अपर कलाबाड़ी बस्ती इलाके में हाथी का शव देखा. डायना बीट के बीट अफसर नारायण चंद्र साहा ने बताया कि हाथी के दोनों दांत सुरक्षित हैं.

हाथी की मौत का कारण समझ में नहीं आ रहा है. इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करना है. स्थानीय लोगों ने कहा कि सोमवार सुबह से शाम तक अपर कलाबाड़ी इलाके में कई हाथियों को बस्ती व चाय बागान इलाके में घूमते देखा गया था. स्थानीय लोगों को शक है कि फसलों की रक्षा के लिए खेत में रसायनिक खाद का उपयोग किया जाता है. रसायनिक खाद खा लेने के कारण विषक्रिया से हाथी की मौत हुई होगी. दूसरी ओर गर्भवती हाथी को नागराकाटा ब्लॉक के चालसा के नजदीक पानझोरा फॉरेस्ट बीट के विपरीत स्थित पानझोरा बस्ती इलाके में मृत अवस्था में पाया गया. उसके शरीर में कोई चोट का निशान नहीं था.

पानझोरा बीट के बीट अफसर सीतांशु गुप्त ने बताया कि कुछ दिनों में ही हाथी बच्चे को जन्म देने वाली थी. उल्लेखनीय है कि विगत दो वर्षो में पानझोरा बस्ती इलको में बिजली के तार के स्पर्श में आ जाने से कई हाथियों की मौत हुई है. एक हफ्ते में गोरूमारा में गेंडे की हत्या व सिंग की तस्करी व सिलीगुड़ी एवं डुवार्स मिला कर पांच हाथियों की मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें