सिलीगुड़ी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज श्री श्याम विद्यापीठ तथा मारवाड़ी सेवा समिति की ओर से गुरूंगबस्ती तथा प्रधाननगर इलाके में सफाई अभियान की शुरूआत की गई. काफी संख्या में लोग इस अभियान में शामिल हुए और पटेल रोड की सफाई की. इस अभियान में महिलाओं ने भी जमकर अपनी हिस्सेदारी दिखायी. इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए मारवाड़ी सेवा समिति के पीआरओ पंकज गिदड़ा ने बताया है कि इस अभियान में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए.
विभिन्न दुकानों में जाकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया. आम लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए स्कूली बच्चों ने रंग-बिरंगी रैली भी निकाली. श्री गिदड़ा ने कहा कि हर महीने इस इलाके में सफाई अभियान चलायी जायेगी.
उन्होंने 23 नवंबर को भी अभियान चलाये जाने की जानकारी दी. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ऋषि कुमार बंसल आदि भी उपस्थित थे.