30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञापन देने सीपी के कार्यालय गये वामो नेता

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर पांच अंतर्गत रामघाट विवाद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. वामपंथियों ने रामघाट विवाद मामले में पुलिस पर पक्षपात क रने का आरोप लगाते हुए दीपावली के बाद पुलिस प्रशासन को कोर्ट ले जाने की धमकी दी है. इसका एलान आज वाममोरचा के दार्जिलिंग जिला संयोजक अशोक नारायण भट्टाचार्य […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर पांच अंतर्गत रामघाट विवाद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. वामपंथियों ने रामघाट विवाद मामले में पुलिस पर पक्षपात क रने का आरोप लगाते हुए दीपावली के बाद पुलिस प्रशासन को कोर्ट ले जाने की धमकी दी है. इसका एलान आज वाममोरचा के दार्जिलिंग जिला संयोजक अशोक नारायण भट्टाचार्य ने किया.

वह आज पूर्व निर्धारित आंदोलन के तहत सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलीटन पुलिस के मल्लागुड़ी स्थित पुलिस मुख्यालय का घेराव करने एवं पुलिस आयुक्त (सीपी) जगमोहन को ज्ञापन सौंपने, वाम मोरचा के बैनर तले दल बल के साथ पहुंचे थे, लेकिन सीपी के अपने दफ्तर से नदारद रहने के कारण वामपंथी नेता भड़क उठे. अशोक भट्टाचार्य ने पुलिस पर सत्ता के अधीन होकर काम करने का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस-प्रशासन को बख्शा नहीं जायेगा. दीपावली व कालीपूजा के बाद पुलिस-प्रशासन को कोर्ट में घसीटा जायेगा. रामघाट विवाद मामले में पुलिस तृणमूल नेता-मंत्रियों के दबाव में काम कर रही है.

उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय एवं मंत्री द्वारा थाने में दर्ज मामले के आरोप में पुलिस बेगुनाह लोगों को गिरफ्तार कर रही है और परेशान कर रही है, लेकिन मंत्री-नेता व उनके नुमाईंदों के खिलाफ दर्ज अलग-अलग तीन मामलों में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि आज ज्ञापन सौंपने को लेकर सीपी से 12 बजे का समय लिया गया था, लेकिन तृणमूल नेता-मंत्रियों के दबाव में वह आज अपने दफ्तर में मौजूद नहीं थे. पुलिस-प्रशासन द्वारा इस तरह की बेरूखी बरदाश्त नहीं की जायेगी. वहीं सीपी जगमोहन ने अपनी सफाई में मीडिया से कहा कि वह एक जरूरी प्रशासनिक बैठक के कारण मुख्यालय के ही सभाकक्ष में व्यस्त थे. अगर उनके दफ्तर से इसकी जानकारी दी गयी होती तो वह तुरंत अपने दफ्तर पहुंचते और ज्ञापन स्वीकार करते, लेकिन उनके दफ्तर से वाम मोरचा के नेताओं के आने की कोई सूचना नहीं दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें