पानागढ़ : विश्वभारती में फिर एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. कला भवन की तृतीय वर्ष की छात्रा के साथ यह घटना हुई है. पीडि़ता ने विभाग के प्रधान के खिलाफ शांतिनिकेतन पुलिस फांड़ी में मामला दर्ज करवाया है. पीडि़त छात्रा ने विभाग के प्रधान गौतम दास के खिलाफ यौन उत्पीड़न और धमकी देने का आरोप लगाया है. उसने पुलिस को बताया कि कला भवन की प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटना में उसका साथ देकर प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया तो विभाग के प्रधान ने उसे धमकी दी तथा उसे प्रताडि़त किया.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में विश्वभारती के कला भवन की प्रथम वर्ष की छात्रा का तीन छात्रों ने यौन उत्पीड़न किया था, जिसे दबाने की प्रबंधन की ओर से भरपूर कोशिश की गयी. लेकिन छात्र संगठनों ने छात्रा का साथ दिया और इसके खिलाफ विश्वविद्यालय परिसर में लगातार आंदोलन किया. हालांकि पीडि़त छात्रा ने अंत में विश्वविद्यालय छोड़ने का निर्णय लिया.
* विश्वभारती के कुलपति से पूछताछ
दूसरी ओर, यौन उत्पीड़न की शिकार प्रथम वर्ष की छात्रा के पिता के कुलपति और कला भवन के अध्यक्ष पर असहयोग और मामले की लीपापोती का अभियोग दायर करने के परिप्रेक्ष्य में सोमवार को बोलपुर पुलिस ने विश्वभारती के केंद्रीय कार्यालय में उपाचार्य सुशांत दत्त गुप्त, कला भवन अध्यक्ष शिशिर सहाना से पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि पीडि़ता के पिता की शिकायत पर इनसे पूछताछ की गयी है. हालांकि पुलिस ने इससे अधिक कुछ बताने से इनकार कर दिया. कुलपति से पूछताछ की घटना विश्वविद्यालय में चर्चा का विषय बनी हुई है.