23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से करेंगे आंदोलन

तृणमूल ने खोला जवाबी मोरचा सिलीगुड़ी : सारधा घोटाला मामले में एक पर एक खुलासे के बाद तृणमूल कांग्रेस की परेशानी बढ़ गयी है. यही कारण है कि सिलीगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस के नेता अब जवाबी मोरचा खोलने की तैयारी में लग गये हंै. तृणमूल नेताओं ने माकपा, भाजपा तथा कांग्रेस पर राज्य सरकार को […]

तृणमूल ने खोला जवाबी मोरचा

सिलीगुड़ी : सारधा घोटाला मामले में एक पर एक खुलासे के बाद तृणमूल कांग्रेस की परेशानी बढ़ गयी है. यही कारण है कि सिलीगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस के नेता अब जवाबी मोरचा खोलने की तैयारी में लग गये हंै. तृणमूल नेताओं ने माकपा, भाजपा तथा कांग्रेस पर राज्य सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया है. आज तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में विकास के अनेक कार्य कर रही हैं.

विरोधी दल के नेता विकास कार्यो को रोकने तथा ममता बनर्जी की छवि को खराब करने के लिए सारधा घोटाला मामले को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने पूर्ववर्ती वाम मोरचा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि 34 वर्षो के शासनकाल में राज्य में विकास कार्यो की गति ठप पड़ी हुई थी. माकपा तथा वाम मोरचा के अन्य घटक दलों के नेता भ्रष्टाचार के मामले में डूबे हुए थे. अब यही लोग तृणमूल कांग्रेस की आलोचना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी पुराने मामलों की जांच करवा रही है. माकपा नेताओं के भ्रष्टाचार में लिप्त रहने के कई मामले सामने आये हैं. इन मामलों की जांच की जा रही है.

वाम मोरचा के शासनकाल में कितने निदरेष लोगों की हत्या हुई है, यह सभी जानते हैं. हत्या के इन तमाम मामलों को फिर से खोला जायेगा और दोषी माकपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. श्री देव ने आगे कहा कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस की लोकप्रियता अपने चरम पर है. सभी चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की भारी जीत हो रही है. हाल में हुए पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक में जनता ने तृणमूल कांग्रेस को भारी समर्थन दिया है. इसकी वजह से विपक्षी खेमे में खलबली मची हुई है. माकपा, भाजपा तथा कांग्रेस एक होकर राज्य सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार फैला रही है. इसके जवाब में तृणमूल कांग्रेस ने भी कल से इन दलों के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया है. कल सोमवार को सिलीगुड़ी के सभी 47 वार्डो में तृणमूल कांग्रेस द्वारा पथ सभा का आयोजन किया जायेगा.

इसमें राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी जायेगी और विपक्षी दलों द्वारा किये जा रहे दुष्प्रचार का करारा जवाब दिया जायेगा. इसके साथ ही इस महीने की 24 तारीख को महाधिक्कार जुलूस भी निकाला जायेगा. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि आज के दिन माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य पूरी तरह से अप्रसांगिक हो गये हैं. वह न तो विधायक हैं और न ही अपनी पार्टी में किसी महत्वपूर्ण पद पर बने हुए हैं. ऐसे में वह हर दिन संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर मेरे बारे में क्या कहते हैं, इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है. अशोक भट्टाचार्य का कद अभी उतना बड़ा नहीं है कि उनके हर बयान पर प्रतिक्रिया दी जाये. वह राज्य के मंत्री हैं और अशोक भट्टाचार्य जैसे अप्रसांगिक नेता के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते. उन्होंने आगे कहा कि अशोक भट्टाचार्य के किसी भी प्रकार के बयान पर तृणमूल कांग्रेस के नीचले स्तर के नेता अपनी प्रतिक्रिया देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें