12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथी ने बच्चे को रौंदा, 10 घरों को तोड़ा

सिलीगुड़ी: रात सिलीगुड़ी के निकट मिलनमोड़ से सटे पुटिंगबाड़ी चाय बागान में एक हाथी के निकल आने से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान इस गजराज ने चाय बागान में खूब तांडव मचाया. एक दस वर्षीय बच्चे को सूड़ से उठाकर फेंका और पांव तले रौंद डाला. साथ ही आठ घरों को भी […]

सिलीगुड़ी: रात सिलीगुड़ी के निकट मिलनमोड़ से सटे पुटिंगबाड़ी चाय बागान में एक हाथी के निकल आने से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गयी.

इस दौरान इस गजराज ने चाय बागान में खूब तांडव मचाया. एक दस वर्षीय बच्चे को सूड़ से उठाकर फेंका और पांव तले रौंद डाला. साथ ही आठ घरों को भी तोड़ डाला. इस दौरान लोगों में भगदड़ मच गयी. भगदड़ में भी कई लोग जख्मी हो गये.

बाद में सुकना वाइल्ड लाइफ के वन्य अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा सुकना चौकी की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गजराज को जंगल में खदेड़ा. मिली जानकारी के अनुसार संभवत: गजराज अपने दल से बिछुड़ कर सुकना जंगल में भटक गया और चाय बागान के बस्ती घुस आया. रात करीब साढ़े ग्यारह बज रहे थे. सभी लोग घोर निंद्रा में थे. अचानक गजराज की चिंघार सुन लोगों की नींद टूट गई और गजराज को सामने देख लोग आतंकित हो उठे. मृत बच्चे की पहचान स्थानीय निवासी कृष्णा लोहार का दस वर्षीय लड़का रोहित लोहार के रूप में हुई है. मृत बच्चे का आज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. सुकना वाइल्ड लाइफ के अधिकारी एडीएफओ अजय प्रधान ने मृत बच्चे के परिवार को विभाग की ओर से एक लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया. 20 हजार रुपये आज उन्होंने वन विभाग पुलिस प्रशासन, स्थानीय प्रधान, ग्रामीणों की मौजूदगी में श्री प्रधान ने मृत बच्चे के परिवार को सौंपा. साथ ही उन्होंने बाकी के 80 हजार रुपये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद देने की बात कही. साथ ही श्री प्रधान ने क्षतिग्रस्त घरों के लिए भी क्षतिपूर्ति दिये जाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें