बालुरघाट : गुप्त सूचना के आधार पर खबर पाकर बालुरघाट थाने की पुलिस ने करीब दो लाख रुपये के चोरी के सामान के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. घटना शुक्रवार की देर रात दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट थाना अंतर्गत बादामाइल इलाके की है.
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान बादामाइल निवासी संजय मंडल, सुदीप बर्मन व रघुनाथ मंडल के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस ने इलेक्ट्रिक तार, फोन का तार, सरकारी व निजी ट्यूबवेल समेत लोहे का विभिन्न यंत्र बरामद किये हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार ये लोग काफी दिनों से बालुरघाट के बादामाइल समेत विभिन्न इलाके में चोरी कर रहे थे.
इनके साथ बांग्लादेशी कुछ अपराधियों की भी मिलीभगत है. बालुरघाट थाना के आइसी विपुल बनर्जी ने बताया कि जिला अदालत ने इन्हें 14 दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है. इस मामले से जुड़े सभी को गिरफ्तार किया जायेगा.