दुर्गापुर : ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का 78वां स्थापना दिवस बैंक के स्टाफ सदस्यों द्वारा बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. स्थापना दिवस के दिन सुबह बैंक के दुर्गापुर मण्डल कार्यालय में ग्राहकों को आमंत्रित किया गया एवं केक काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
इस दौरान दुर्गापुर के मंडल प्रमुख प्रेमचन्द्र चौधरी ने कहा कि बैंक ने अपनी सम्पूर्ण गरिमा, ग्राहक सेवा और अपने उत्कृष्ट बैंकिंग उत्पादों के साथ 78 वर्ष पूरे किए हैं और बैंक इस विरासत को आगे भी इसी प्रकार जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्य प्रबंधक जयंत वर्मा ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कि बैंक आगे भी ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है.