30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन

कर्सियांग : कर्सियांग हिमालयन हर्टिकल्चर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित जीटीए के पूर्व सभासद व गोजमुमो नेता योगेन्द्र राई ने किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में कर्सियांग महकमा शासक अभिषेक चौरसिया, गोरखा जन पुस्तकालय के पूर्व अध्यक्ष तिलक शर्मा […]

कर्सियांग : कर्सियांग हिमालयन हर्टिकल्चर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित जीटीए के पूर्व सभासद व गोजमुमो नेता योगेन्द्र राई ने किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में कर्सियांग महकमा शासक अभिषेक चौरसिया, गोरखा जन पुस्तकालय के पूर्व अध्यक्ष तिलक शर्मा आदि उपस्थित थे.

गोरखा जन पुस्तकालय में आयोजित इस प्रदर्शनी में आर्किड फूल सहित सीजन फूल, हाउस प्लांट, कैक्टस व अन्य विविध प्रजातियों के फूलों पर नौ कैटोगेरी में प्रतियोगिता भी रखा गया था. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतियोगियों सहित सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित कुल 34 प्रतियोगियों को समारोह में उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कृत करते हुए नगद राशि प्रदान किया गया. जानकारी के अनुसार सोसाइटी के सदस्यों को उत्साहित करने के लिए यह पुरस्कार प्रदान करने का कार्य किया गया.

सोसाइटी के सचिव लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि इस सोसाइटी को आर्किड फूल की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की ओर से सरकार की ओर से आजतक किसी भी प्रकार से आर्थिक सहायता प्रदान नहीं की गयी है, परंतु विगत दो वर्ष से बोर्ड आफ एडमिनिस्ट्रेशन (बीओए ) के कार्यवाहक अध्यक्ष अनित थापा अपनी ओर से कुछ आर्थिक सहायता पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. फलस्वरूप इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है.

इसके पूर्व सोसाइटी के सदस्यों के बलबूते में ही प्रत्येक वर्ष फूल प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता था. उन्होंने कहा कि यदि सरकार की ओर से आर्थिक सहयोग प्राप्त हुई तो, इस प्रदर्शनी को आगामी वर्षों में वृहत रूप से आयोजन किया जायेगा.

प्रमुख अतिथि योगेन्द्र राई ने सिक्किम राज्य की भांति इस क्षेत्र के आर्किड फूलों को इंटरनेशनल मार्केट में पहुंचाने के पक्ष में सोसाइटी के सदस्यों को कार्य करने का आह्वान किया.

उन्होंने जीटीए की ओर से इसके लिए पूर्ण रूपसे सहयोग पहुंचाने का आश्वासन भी दिया. कर्सियांग महकमा शासक अभिषेक चौरसिया ने सोसाइटी के सदस्यों द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी का मुग्ध कंठ से प्रशंसा की. समारोह को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा करनेवालों के प्रति सोसाइटी की ओर से पासंग लेप्चा ने आभार जताया.

उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी को आयोजन करने के लिए बोर्ड आफ एडमिनिस्ट्रेशन (बीओए ) के कार्यवाहक अध्यक्ष अनित थापा ने एक लाख प्रदान किया है. इस दौरान फूल प्रेमियों सहित अन्य लोगों की विशेष उपस्थिति थी. तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी का समापन 23 फरवरी रविवार को किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें