13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूचबिहार : बीएसएफ जवान की फायरिंग से तीन लोग घायल

शराब के नशे में फायिरिंग का आरोप बीएसएफ ने मानी गलती आरोपी जवान निलंबिंत पुलिस और बीएसएफ मामले की जांच में जुटे कूचबिहार : बीएसएफ जवान द्वारा गोली चलाने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घटना तूफानगंज के भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाका कृष्णापुर की है. इस घटना में घायल अलीना बीबी (35) […]

शराब के नशे में फायिरिंग का आरोप

बीएसएफ ने मानी गलती आरोपी जवान निलंबिंत
पुलिस और बीएसएफ मामले की जांच में जुटे
कूचबिहार : बीएसएफ जवान द्वारा गोली चलाने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घटना तूफानगंज के भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाका कृष्णापुर की है. इस घटना में घायल अलीना बीबी (35) एवं उनके पति जहर अली शेख (40) वर्तमान में कूचबिहार सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं। जलील मिया (45)तूफानगंज मोकामा अस्पताल में ईलाजरत है.
बीएसएफ जवान द्वारा गोली चलाने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घटना तूफानगंज के भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाका कृष्णापुर की है. इस घटना में घायल अलीना बीबी (35) एवं उनके पति जहर अली शेख (40) वर्तमान में कूचबिहार सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं। जलील मिया (45)तूफानगंज मोकामा अस्पताल में ईलाजरत है. तूफानगंज महकमा के इस सीमांत ईलाके में क्षेत्रीय मुख्यालय कूचबिहार के तहत आनेवाली बीएसएफ के 62 वीं वाहिनी तैनात है. कहा जा रहा है कि बीएसएफ की तरफ से गलती से गोली चलने के कारण यह घटना घटी.
घायल जहर अली शेख का आरोप है कि सुबह वह सीमांत इलाके में बीएसएफ के पास अपना परिचय पत्र जमा कर काटा तार के भीतर खेती का काम करने के लिए गये थे. दोपहर के बाद जब हो खाना खा रहे थे, उस वक्त अचानक से बीएसएफ के एक जवान ने शराब के नशे में आकर गोली फायरिंग शुरु कर दी. जिससे वो घायल हो गया. घायल होने के बाद तूफानगंज थाने की पुलिस ने उसे कूचबिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. तूफानगंज थाने की पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है.
क्षेत्रीय मुख्यालय कूचबिहार के उपमहानिरीक्षक बीके सिंह ने इस विषय में कहा कि अनजाने में गोली चलने से घटना घटी है. उस जवान को सस्पेंड किया गया है. बीएसएफ अपनी तरफ से घटने की पूरी जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें