आसनसोल/पानागढ़ : पूर्व रेलवे के आईजी व प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर अंबिका नाथ मिश्रा ने बुधवार को आसनसोल रेलवे डिविजन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा संबंधी विभिन्न पहलुओं की प्रगति की समीक्षा की. साथ ही आसनसोल वेस्ट-पोस्ट कैंपस में ऑफिसर रेस्ट-रूम एवं पुस्तकालय कक्ष का उद्घाटन किया.
उन्होंने आरपीएफ बैरक परिसर में स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण का सुझाव दिया. उन्होंने रेल मंडल कार्यालय के नये सभागार में डीआरएम एवं आसनसोल डिविजन के सभी शाखा अधिकारियों के साथ एक बैठक की. आसनसोल स्टेशन पर यूवीएसएस (अंडर व्हीकल स्कैनिंग सिस्टम) की खरीद और स्थापना के प्रस्ताव पर चर्चा की गई.
इसके पश्चात बाराचक पोस्ट व यार्ड के एचएसएमई के दौरे के साथ सीतारामपुर पोस्ट का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया. उन्होंने पोस्टों में लंबित मामलों की पूछताछ एवं परीक्षण में प्रगति की समीक्षा की. अदालतों में मामलों की जांच और मामलों की शीघ्र सुनवाई के निर्देश जारी किए. उन्होंने भारतीय रेलवे यात्रियों की पूरी ईमानदारी से सेवा करने और आरपीएफ के नाम को बनाए रखने के लिए जवानों का मनोबल बढ़ाया.
आईज के आगमन को देखते हुए मंडल के विभिन्न आरपीएफ पोस्टों में विशेष तैयारी की गई थी. आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार की देर रात ही आईजी आसनसोल पहुंच गए थे. बुधवार सुबह से ही वो आसनसोल रेलवे डिवीजन के विभिन्न आरपीएफ पोस्टों का दौरा किया. इसके बाद वो पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट का भी निरीक्षण किए.
पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट पहुंचकर उन्होंने ने शस्त्रागार, उपनिरीक्षक कक्ष, पुरुष बंदीगृह, कार्यालयों के दस्तावेज कक्ष, पिंक रजिस्टर तथा मालखाना आदि का जायजा लिया तथा कई फाइलों का निरीक्षण भी किया. आईजी ने पानागढ़ पोस्ट के जवानों तथा अधिकारियों को लेकर एक सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया. सम्मेलन के दौरान उन्होंने जवानों और अधिकारियों के ग्रीवांस आदि की जानकारी ली. आईजी ने जवानों तथा अधिकारियों की समस्या को सुना तथा इसका जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया. इस दौरान आईजी ने पानागढ़ पोस्ट में पौधारोपण किया.
उनके साथ आसनसोल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्रा अंडाल सहायक सुरक्षा आयुक्त बीके बेहरा ने भी पौधारोपण किया. आईजी ने बताया कि बुधवार को आसनसोल डिवीजन का एक दिवसीय दौरा किया गया. जिसके तहत पानागढ़ पोस्ट में कार्यालय तथा विभिन्न फाइलों आदि का जायजा लिया गया, निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा सम्मेलन भी आयोजित किया गया. आईजी ने सरवन कुमार मामले को लेकर कहा कि उक्त मामले की जांच पड़ताल चल रही है.
नॉन सिटी तथा सिटी ट्रांसफर मामले को लेकर उन्होंने विस्तृत रूप से चर्चा की. उन्होंने बताया कि विभिन्न पोस्टों के रूप-रेखा तथा जवानों के सुविधा-असुविधा आदि विषयों की जानकारी ली गई है, कार्यों में तेजी लाने के लिए अत्याधुनिक संसाधनों का आरपीएफ के विभिन्न पोस्टों में सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि आसनसोल डिवीजन में पहले भी व कार्य कर चुके हैं तथा यहां की मिट्टी तथा कार्य पद्धति से वाकिफ हैं. आसनसोल मंडल में पहले की अपेक्षा काफी परिवर्तन देखने को मिला है.