रीता मित्रा ने दान की आंखें
अंडाल : अंडाल प्रखंड के उखड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत उखड़ा विविध बांध पाड़ा निवासी कृष्णा मित्रा की पत्नी रीता मित्रा मरने के बाद भी दुनिया को देखती रहेगी. रीता मित्रा की मृत्यु के बाद उनकी दोनों आंखों को दुर्गापुर ब्लाइंड रिलीफ सोसाइटी एवं दुर्गापुर आई बैंक को दान किया गया है.
इस विषय में कृष्णा मित्रा ने बताया कि विगत कुछ दिन पहले नेशनल कोलफील्ड सिटीजन फोरम की ओर से नेत्रदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें मेरी धर्मपत्नी ने नेत्रदान करने का निर्णय लिया था. उनकी पत्नी चाहती थीं कि मरने के बाद उनकी आंखें दुर्गापुर ब्लाइंड रिलीफ सोसाइटी के द्वारा दुर्गापुर आई बैंक को दान करेगी. उनकी इच्छा को पूरी करते हुए मृत्यु के पश्चात उनकी आंखों को दान कर दिया गया.
दुर्गापुर ब्लाइंड रिलीफ सोसायटी संस्था के सचिव काजल राय ने बताया कि मंगलवार सुबह रीता मित्रा के मृत्यु के बाद हमें सूचना दी गई जिससे हमारे दुर्गापुर आई बैंक के डॉक्टर समेत हमारी टीम रीता मित्रा के घर पहुंचे और इनकी दोनों कॉर्निया को हमने सुरक्षित निकाल कर संरक्षित कर दिया है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले हमारे संस्था द्वारा नेशनल कोलफील्ड सिटीजन फोरम संस्था के तत्वधान में नेत्रदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें मृतक रिता घोष ने अपना नेत्रदान करने का निर्णय लिया था.