श्री गणेश हाई स्कूल की दिव्यांग छात्रा दे रही माध्यमिक परीक्षा
कालचीनी : पिता की पीठ पर चढ़कर एक माध्यमिक परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में पहुंची. प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी प्रखंड स्थित भारत-भूटान का सीमावर्ती शहर जयगांव इलाके के निवासी रिया ओझा माध्यमिक की परीक्षार्थी हैं, जो अन्य आठ-दस माध्यमिक परीक्षार्थियों से बिल्कुल अलग है.
वह ठीक से चल नहीं पाती लेकिन शारीरिक रूप से विकलांग होने के बावजूद भी जोशो जुनून के साथ अन्य सामान्य परीक्षार्थियों के जैसा ही सबों के साथ बैठकर माध्यमिक परीक्षा दे रही है. बताया गया है कि रिया दलसिंहपाड़ा श्री गणेश हाईस्कूल की छात्रा है. जिनका हासीमारा हिंदी हाई स्कूल में परीक्षा केंद्र पड़ा है. मंगलवार को पिता की पीठ पर चढ़कर वह परीक्षा केंद्र में माध्यमिक की परीक्षा देने पहुंची.
रिया के पिता पुरुषोत्तम ओझा ने बताया कि भगवान की दुआ है, ऐसी बेटी हमें मिली है. उसे पढ़ने का भी बेहद मन है. इसीलिए हम उसे पढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैसे तो शारीरिक रूप से विकलांग विद्यार्थी को कोई विद्यालय दाखिला देना नहीं चाहता. बड़ी मुश्किल से दाखिला मिला है. उन्होंने कहा कि हमारी बच्ची और भी आगे की पढ़ाई करना चाहती है, अगर उसे दाखिला लेने से किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो तो उसकी पढ़ाई आगे भी जारी रहेगी.