चोरी के जेवर व अन्य सामान बरामद
Advertisement
चोरी मामले में दो किशोर गिरफ्तार
चोरी के जेवर व अन्य सामान बरामद सिलीगुड़ी : हाकिमपाड़ा के अतुल प्रसाद सरणी इलाके में उदय विश्वास के घर में चोरी के आरोप में सिलीगुड़ी थाना के पानीटंकी आउट पोस्ट की पुलिस ने शनिवार तड़के दो किशोर को गिरफ्तार किया. उन दोनों के पास से पुलिस ने चोरी के जेवर व अन्य कई सामानों […]
सिलीगुड़ी : हाकिमपाड़ा के अतुल प्रसाद सरणी इलाके में उदय विश्वास के घर में चोरी के आरोप में सिलीगुड़ी थाना के पानीटंकी आउट पोस्ट की पुलिस ने शनिवार तड़के दो किशोर को गिरफ्तार किया. उन दोनों के पास से पुलिस ने चोरी के जेवर व अन्य कई सामानों को बरामद किया है. जानकारी मिली है कि ये दोनों चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद रवीन्द्र नगर इलाके में छुप कर बैठे थे. शनिवार उन दोनों को दार्जिलिंग के जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये दोनों जलपाईगुड़ी के रहने वाले हैं. किसी काम के सिलसिले में ये दोनों उदय विश्वास के घर में किराये पर रह रहे थे. 3 फरवरी को उदय अपने घर पर नहीं थे. खाली घर को पाकर उन दोनों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद वे वहां से फरार होकर रवीन्द्र इलाके में किराये के मकान में छुपकर बैठे थे. इस घटना के बाद उदय ने 6 फरवरी को पानीटंकी आउट पोस्ट में मामले की लिखित शिकायत दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement